सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने केंदीय जांच एजेंसी (सीबीआई) की जांच प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे. इसका जवाब सीबीआई निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने दिया है. सीबीआई निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने मंगलवार को कहा कि पेचीदा मामलों में जब भी निष्पक्ष जांच की मांग होती है, तब लोग सीबीआई जांच की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि एजेंसी को सरकार, न्यायपालिका और लोगों का विश्वास हासिल है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के सवाल पर जांच एजेंसी के प्रमुख ने यह बात कही है. डीपी कोहली के 18वें स्मृति व्याख्यान के लिए मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई का स्वागत करते हुए ऋषि कुमार शुक्ला ने कहा कि सीबीआई ने हमेशा ही समर्पण के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करने की कोशिश की है. सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट ने सीबीआई की मदद करने और मार्ग दिखाने में अहम भूमिका निभाई है.