चार कैमरे वाले Redmi Note 9 को कम कीमत और शानदार ऑफर्स में खरीदने का मौका

Amazon Great Indian Festival Sale का लाभ आप दिवाली तक उठा सकेंगे। इस सेल के तहत लगभग सभी प्रोडक्ट्स पर शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं, इसमें स्मार्टफोन भी शामिल हैं। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी अच्छा मौका है। क्योंकि सेल के दौरान स्मार्टफोन पर डिस्काउंट ही नहीं, बल्कि आकर्षक ऑफर्स की भी सुविधा दी जा रही है। आज हम बेस्ट डील्स में मिलने वाले Redmi Note 9 के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे आप कम कीमत में घर ले जा सकते हैं।

Redmi Note 9 की कीमत और ऑफर्स

Redmi Note 9 पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो यूजर्स इस स्मार्टफोन पर 500 रुपये का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। जिसके बाद 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल 11,499 रुपये में उपलब्ध होगा। जबकि 6GB + 128GB मॉडल को 14,499 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। यह स्मार्टफोन व्हाइट, ग्रे और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

सेल के तहत Redmi Note 9 को नो कोस्ट ईएमआई विकल्प के साथ भी खरीदने का मौका मिल रहा है। साथ ही आप 13,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी प्राप्त कर सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर की कीमत आपके पुराने डिवाइस के मॉडल पर डिपेंड करती है। Citi Bank, ICICI Bank और Kotak Bank के डेबिट व क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं।

Redmi Note 9 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Redmi Note 9 में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं फोन का फ्रंट कैमरा 13MP का है। इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी+ डॉट डिस्प्ले दिया गया है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन को MediaTek Helio G85 चिपसेट पर पेश किया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,020mAh की बैटरी दी गई है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube