गुरुग्राम में फिर एक मासूम हुई हवस का शिकार

दिल्ली: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सोमवार की शाम मानेसर में 5 वर्षीय मासूम के साथ 20 वर्षीय युवक ने घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.  आरोपी माली का काम करता है. बताया गया वारदात के वक्त मासूम बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. बलात्कार के बाद  उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी हालत नाजुक है.

गुरुग्राम की पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम के मानेसर महिला पुलिस स्टेशन में 5 साल की मासूम की मां ने जानकारी दी कि उसके पड़ोस में रहने वाले 20 वर्षीय युवक ने उनकी बेटी को हवस का शिकार बना डाला. इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है.

इस मामले में बच्ची की मां के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो कानून की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.  पुलिस आरोपी से पूछताछ के साथ ही इस मामले की तफ़्तीश में जुट गई है. बता दें बीते चार दिन में दो मामले सामने आए हैं. 10 मई को 6 साल की मासूम से रेप की कोशिश की गई थी.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube