गहरी नींद में सो रहा था बाप, आधी रात में कलयुगी बेटे ने फावड़े से काट डाला

प्रतापगढ़ जिले में हत्या से सनसनी फैल गई। एक युवक ने अपने बाप को मार डाला। पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, कुंडा के हथिगवां थाना इलाके के बटौआ परसीपुर गांव में सोमवार देर रात बेटे ने अपने ही पिता की फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

गांव निवासी विनोद कुमार मिश्रा (50) अपने घर के बरामदे में तख्त पर सो रहे थे। रात करीब दो बजे उनका छोटा बेटा सिद्धार्थ मिश्रा किसी बात पर उनसे नाराज होकर गुस्से में आ गया।

उसने सोते समय पिता पर फावड़े से वार कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल विनोद को पुलिस की मदद से चार बजे सीएचसी कुंडा पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इंस्पेक्टर नंदलाल सिंह ने बताया कि आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों से तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube