क्यूबा में टेकऑफ के तुरंत बाद विमान में लगी आग, 110 यात्री थे सवार, 3 को बचाया गया

हवाना के जोस मार्टी हवाई अड्डे से 110 यात्रियों को लेकर निकला 39 साल पुराना एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस विमान का संचालन क्यूबा का सरकारी एयरवेज करता है. यह विमान टेक ऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में आग लग गई. इसे 30 सालों में क्यूबा का सबसे विभत्स विमान हादसा माना जा रहा है, हालांकि इस हादसे में 3 लोगों को बचाया गया है.

क्यूबाना डि एविएशन द्वारा संचालित बोइंग 737 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटनास्थल से धुंआ उठता नजर आया. यह विमान दुर्घटना और बाद में आग लगने से पूरी तरह नष्ट हो गया. अग्निशमनकर्मी और अन्य बचाव कर्मी बचाव कार्य में लगे हैं. क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुल डियाज कानेल दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं. उन्होंने कहा कि विमान में 104 यात्रियों के अलावा चालक दल के नौ सदस्य थे. विमान राजधानी से होलगुन शहर जा रहा था.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube