
एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 2, 4 एवं 5 अगस्त 2025 को आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अब रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक परिणाम इस सप्ताह या अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है। सभी अभ्यर्थियों का रिजल्ट केवल ऑनलाइन ही जारी किया जायेगा, पर्सनल रूप परिणाम डिटेल किसी भी परीक्षार्थी को नहीं दी जाएगी।
इस साइट से कर सकेंगे चेक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जारी किया जायेगा। नतीजे जारी होते ही अभ्यर्थी नीचे दी जा रही स्टेप्स को फॉलो कर रिजल्ट की जांच कर पाएंगे-
- एसबीआई पीओ रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको करियर में जाकर रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए होंगे क्वालीफाई
जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे। मुख्य परीक्षा का आयोजन सितंबर 2025 में करवाया जायेगा। मेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जायेंगे। मुख्य परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होना होगा।