इस कंपनी को मिला 6 साल के लिए आधार सेवा केंद्र चलाने का ठेका

बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज को UIDAI से 2055.35 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर जिला स्तरीय आधार सेवा केंद्र स्थापित करने और चलाने के लिए है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में 4% की तेजी आई है। यह प्रोजेक्ट 6 सालों में पूरा होने की उम्मीद है।

कंपनी को मिला 6 साल के लिए आधार सेंटर चलाने का ठेका

बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण से जिला स्तरीय आधार सेवा केंद्र सेवा प्रदाता के रूप में काम करने का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की कीमत करीब ₹2,055.35 करोड़ है। इसमें सभी चार्ज और टैक्स शामिल हैं।

बीएसएल इंटरनेशनल के शेयर की कीमत आज शुरुआती कारोबार में NSE पर 4% बढ़कर 384 रुपये हो गई। पिछले एक महीने में इस शेयर में 6.4% और पिछले 6 महीनों में लगभग 10% की बढ़ोतरी हुई है।

ये ऑर्डर पूरे भारत में जिला-स्तरीय आधार सेवा केंद्र (एएसके) स्थापित करना और उनका संचालन करना, एएसके पर अपॉइंटमेंट/वॉक-इन आधारित आधार इनरोलमेंट, अपडेट और अन्य तरह की आधार सेवाएँ शामिल है। इसे छह सालों के अंदर में पूरा होने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube