
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्रेड ‘B’ (DR) – जनरल (Panel Year 2025) भर्ती परीक्षा के चरण 1 (Phase 1) का परिणाम जारी कर दिया है, वे उम्मीदवार जो 18 अक्तूबर 2025 को आयोजित आरबीआई ग्रेड बी परीक्षा में शामिल हुए थे, अब अपना परिणाम आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर देख सकते हैं। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
चरण-1 परीक्षा 18 अक्तूबर 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
दिसंबर में होगी चरण-II की परीक्षा
आरबीआई द्वारा ग्रेड ‘B’ (DR) – जनरल में अधिकारियों की भर्ती के लिए चरण-II (Phase-II) परीक्षा 6 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा केवल उन उम्मीदवारों के लिए होगी जिन्हें चरण-I परिणाम के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया गया है। चरण-II परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, और उम्मीदवारों को पेपर-I, पेपर-II और पेपर-III — तीनों पेपर अनिवार्य रूप से देने होंगे।
दोनों पालियों के लिए एक ही प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी किया जाएगा, जिसे उम्मीदवार आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
ग्रेड ‘बी’ (DR) – जनरल की चरण-I ऑनलाइन परीक्षा: 18 अक्तूबर 2025
ग्रेड ‘बी’ (DR) – DEPR (पेपर 1 और 2) तथा DSIM (पेपर-1) की चरण-I ऑनलाइन परीक्षा: 19 अक्तूबर 2025
ग्रेड ‘बी’ (DR) – जनरल की चरण-II ऑनलाइन परीक्षा: 6 दिसंबर 2025
ग्रेड ‘बी’ (DR) – DEPR (पेपर-1 और 2) तथा DSIM (पेपर-2 और 3) की चरण-II ऑनलाइन/लिखित परीक्षा: 6 दिसंबर 2025
वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए हैं, नीचे दिए गए चरणों का पालन करके परिणाम देख सकते हैं:
सबसे पहले आप आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं।
अब होम पेज पर उपलब्ध अवसर लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद, एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को फिर से परिणाम लिंक पर क्लिक करना होगा।
फिर से एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को चरण 1 के लिए आरबीआई ग्रेड बी परिणाम 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।



