
द इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन की ओर से आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रीलिम एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड आज डाउनलोड के लिए जारी किये जा सकते हैं। आईबीपीएस पीओ एडमिट कार्ड 2025 प्रारंभिक ऑनलाइन माध्यम से आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट आईबीपीएस.इन पर जारी किये जायेंगे जिसके बाद सभी आवेदनकर्ता लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से या डाक से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जायेंगे।
एग्जाम इन डेट्स में होगा संपन्न
आईबीपीएस की ओर से पीओ प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 17, 23 एवं 24 अगस्त 2025 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा। परीक्षा का आयोजन 4 शिफ्ट में करवाया जायेगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से 10 बजे तक, दूसरी शिफ्ट की परीक्षा सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 तक, तीसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 से 3 बजे तक और चौथी शिफ्ट की परीक्षा शाम 4:30 से 5:30 तक संपन्न करवाई जाएगी।