हल्दी में स्काउट गाइड प्रशिक्षण सम्पन्न

brekin
हल्दी।उ.प्र.सरकार द्वारा स्काउट और गाइड लखनऊ के तत्वाधान में शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के जूनियर हाईस्कूल हल्दी में पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर मालायार्पण कर किया गया।उसके बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना किया। प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओ ने स्काउट, प्रार्थना,ताली,चिन्ह,सैल्यूट,प्राथमिक उपचार, टेन्ट निर्माण व भोजन निर्माण का निरीक्षण स्काउट शिक्षक एवम् संस्था के संगठन कमिशनर अरविन्द सिंह मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।और छात्र-छात्राओ को अनुशासित रहते हुए, शिक्षण कार्य में संल्गन रहने को कहा गया।उक्त प्रशिक्षण आनंद श्रीवास्तव व विनय कुमार सिंह द्वारा दिया गया।छात्र-छात्राओ की कुल 17 टोली बनाई गई थी।तम्बू निर्माण,रंगोली,साफ सफाई,व अनुशासन के 10 अंक निर्धारित किया गया था।जिसमें गाइड में गुड़हल का फूल की टोली टेन्ट निर्माण में प्रथम तो वही गाइड की ओर से भोजन निर्माण गुलाब का फूल की टोली प्रथम रहे।भोजन में ही मच्छर की टोली अव्वल रही।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री तुलसी संस्कृत उ.मा.वि.हल्दी के प्रधानाचार्य सुनील द्विवेदी,शशी भूषण ओझा,शशी भूषण मिश्र, रामजी पान्डेय,संजय सिंह, अजय पान्डेय,संगीता पान्डेय,भोला प्रसाद,भानु सिंह,हरिप्रकाश चौवे आदि रहे।विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय किशोर सिंह व ए.बी आर सी बृज किशोर पाठक ने सभी आगंतुको के आभार प्रकट किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com