सीतापुर: ग्रामीणों ने डाल्फिन मछली पकड़ी और आपस में बांटकर खा गए, 12 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

शारदा सहायक नहर से डाल्फिन पकड़ मारकर खाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पिता-पुत्र समेत 12 लोगों पर केस दर्ज किया है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

हरगांव इलाके की ककराही पुलिस चौकी स्थित नहर पुल गांव तकिया सुल्तानपुर और दहिरापुर के ग्रामीण रविवार शाम नहर में जाल डालकर मछली पकड़ रहे थे। तभी जाल में डाल्फिन फंस गई। इसके बाद लोगों ने उसे काटकर बांट लिया। इसका वीडियो वायरल होने पर वन विभाग के होश उड़ गए। 

रेंजर समर बहादुर सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। सूत्रों की माने तो डाल्फिन का वजन डेढ़ से दो क्विंटल के बीच था। इसके बाद हरगांव क्षेत्र के वन रक्षक कमलेश ने दहियापुर के मिथुन कुमार और उनके पिता पृथ्वी कुमार सहित 10 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। एसओ हरगांव डीपी शुक्ला ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी पृथ्वी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com