सीआरपीएफ ने सुरक्षा घेरे में लिया पीड़िता का घर और अस्पताल

लखनऊ
Unnao रेप पीड़िता के घर के बाहर और केजीएमयू में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीआरपीएफ के जवान पीड़िता के घर के बाहर और केजीएमयू में तैनात कर दिए गए हैं। सीआरपीएफ के जवान गुरुवार देर रात ही केजीएमयू और पीड़िता के घर पहुंच गए थे।

गुरुवार देर रात ट्रामा सेंटर के बाहर सीआरपीएफ की दो गाड़ियां पहुंची और यहां पर सीआरपीएफ के जवान गेट के और आईसीयू के बाहर तैनात हो गए। वहीं दूसरी तरफ सीआरपीएफ की दो गाड़ियां पीड़िता के घर के बाहर माखी गांव पहुंची और यहां पर जवान तैनात हो गए। सीआरपीएफ के जवानों को गांव में देखकर कौतूहल मच गया। गांव के लोग उन्हें देखने के लिए पीड़िता के घर के बाहर पहुंचे।

सीआरपीएफ के जवानों के पहुंचने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और सुरक्षा का जायजा लिया। उन्नाव के एसपी भी पीड़िता के घर के बाहर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। सीआरपीएफ ने पीड़िता के घर को चारो तरफ से सुरक्षा घेरे में ले लिया है।

रेप पीड़िता को दिए गए थे 10 सुरक्षाकर्मी 
रेप पीड़िता को 10 सुरक्षाकर्मी दिए गए थे। 7 पुलिसकर्मी घर की सुरक्षा में रहते थे जबकि, तीन (दो महिला और एक पुरुष) पीड़िता के साथ में रहते थे। घटना के दिन पीड़िता के साथ एक भी पुलिसकर्मी नहीं था जिसके बाद कई सवाल खड़े हुए थे।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तैनात हुई सीआरपीएफ
सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही देखते हुए सुरक्षा में लगे तीन पुलिसकर्मियों को यूपी डीजीपी ने सस्पेंड कर दिया था। उधर सुप्रीम कोर्ट ने भी मामले की गंभीरता और पुलिस की लापरवाही देखते हुए यूपी पुलिस की सुरक्षा पर भरोसा न जताते हुए सीआरपीएफ की तैनाती करने का आदेश दिया था।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com