गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर गुरुवार को नगर में संकीर्तन निकाला गया। इस दौरान सबद कीर्तन के साथ ही गतका पार्टी ने हैरतअगेंज करतब भी दिखाए। गुरुद्वारा श्रीगुरुनानक सत्संग सभा की ओर से मोहद्दीपुर गुरुद्वारे से नगर संकीर्तन शुरू हुआ, जो मोहद्दीपुर चौराहा, पैडलेगंज, छात्रसंघ चौराहा, कचहरी बस स्टैंड, प्रेस क्लब चौराहा, टाउनहाल चौराहा, जलकल बिल्डिंग, गोलघर, सिनेमा रोड, सुमेर सागर होते हुए गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा में खत्म हुई। इस दौरान पंजाब तरनतारन साहिब के वीर खालसा ग्रुप के गतका पार्टी ने अपने करतब दिखाए।
नगर संकीर्तन में सबसे आगे गुरु ग्रंथ साहब की पालकी चल रही थी। पालकी के पीछे-पीछे नानक नामलेवा संगत गुरुवाणी करते हुए आगे बढ़ रहे थे। संकीर्तन यात्रा में सिख समाज की रक्षा के लिए शहीद हुए वीरों की गाथा भी फोटो प्रदर्शनी में दिखाई गई। वहीं आगे चल रही सिख संगत ने रास्ते को साफ किया और फूल भी बरसाए। जगह-जगह नगर संकीर्तन का स्वागत किया गया। धनबाद से आया पंजाब पाइप बैंड भी लोगों में आकर्षण का केंद्र रहा। लोगों ने गुरुवाणियों के साथ ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल… वाहे गुरूजी का खालसा, वाहे गुरू जी की फतेह’ के जयकारे संग सेवा कार्य भी किया। महिलाओं ने सबद कीर्तन करते हुए संगत को निहाल किया।
गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि 15 जनवरी को मोहद्दीपुर गुरुद्वारे में सबद कीर्तन होगा, जिसमें पटियाला के जसप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह का जत्था गुरुवाणी प्रस्तुत करेगा। नगर संकीर्तन में राजेंद्र सिंह चड्ढा, हरवंश सिंह, जतिंदर सिंह, कुलदीप सिंह, चरनप्रीत सिंह, जगनैन सिंह नीटू, अमृतपाल सिंह, डीपी सिंह, डीएस कोहली, जयपाल सिंह कोहली, अरविंदर सिंह, रक्षपाल सिंह, मनमोहन सिंह लाडे, दिलजीत कौर, निर्मल सिंह, हरभजन सिंह, जसपाल सिंह, नंदलाल लखमानी आदि शामिल रहे।