रूपेश सिंह हत्याकांड: आरोपी रितुराज की पत्नी से दुर्व्यवहार पर राज्य महिला और मानवाधिकार आयोग से मिले जाप नेता

इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड में आरोपित रितुराज सिंह और उसके परिजनों के साथ पटना पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार के आरोपों को लेकर जन अधिकार पार्टी (लो) का एक प्रतिनिधिमंडल बिहार राज्य महिला आयोग और मानवाधिकार आयोग से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने आयोग को ज्ञापन सौंपा और आग्रह किया कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जाए।

आयोग से बाहर निकलने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि रूपेश सिंह हत्याकांड में तथाकथित अभियुक्त रितुराज सिंह एवं उनकी पत्नी साक्षी सहित परिवार के सदस्यों के साथ पटना पुलिस के पदाधिकारियों ने मारपीट एवं अमानवीय व्यवहार किया है।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि अभियुक्त की गिरफ़्तारी के बाद भी उनकी पत्नी को दो दिन और दो रात तक एयरपोर्ट थाने में गैर कानूनी तरीके से रखकर पीटा गया व गाली-गलौज की गई। प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्पू, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रानी चौबे, सुप्रिया खेमका, रेणु जायसवाल, वरुण सिंह शामिल थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com