राहत: देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना मामले 40 हजार से कम, 546 ने गंवाई जान

देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना मामलों का आंकड़ा 40 हजार से कम दर्ज हुआ है। शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 39,097 नए कोरोना केस आए और इस दौरान 546 संक्रमितों की जान चली गई है। इससे पहले शुक्रवार को 35,342 नए मामले आए थे। वहीं पिछले 24 घंटे में 35,087 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 3464 एक्टिव केस बढ़ गए। देशभर में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,05,03,166 हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी दर 97.35% पर है।फिलहाल एक्टिव केस की संख्या चार लाख से ज्यादा बनी हुई है। कुल 4 लाख 8 हजार लोग अभी भी संक्रमित हैं,

जिनका इलाज चल रहा है। महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक 3 करोड़ 13 लाख 32 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 20 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 5 लाख 3 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। बता दें कि 23 जुलाई तक देशभर में 42.78 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 42.67 लाख टीके लगाए गए। 

कोरोना वायरस पर फिलहाल नियंत्रण की स्थिति दिख रही है, लेकिन एक्सपर्ट्स बार-बार चेता रहे हैं कि तीसरी लहर भी आ सकती है। इस लहर के सितंबर में दस्तक देने की आशंका है। ऐसे में नए केसों में स्थिरता को देखते हुए लापरवाही बरतना खतरनाक साबित हो सकता है। हालांकि इस बीच राहत की खबर यह है कि अब तक देश में 42 करोड़ से ज्यादा टीके लग चुके हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने इस साल के अंत तक देश की समूची वयस्क आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com