यूपी : राष्ट्रीय महामंत्री के प्रवास के बाद संगठन ने शुरू की तैयारी भाजपा में मोर्चों-प्रकोष्ठों की घोषणा जल्द

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष के तीन दिवसीय यूपी प्रवास के बाद अब भाजपा के अग्रिम मोर्चों, प्रकोष्ठों और विभागों की नई टीम की घोषणा जल्द होगी। पार्टी ने संगठन के साथ सरकार में आयोगों, बोर्ड और निगमों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के खाली पदों पर राजनीतिक नियुक्तियों की कवायद शुरू की है। अग्रिम मोर्चों, प्रकोष्ठों की घोषणा आगामी एक-दो सप्ताह में होगी जबकि जुलाई तक राजनीतिक नियुक्तियां करने की योजना है।

प्रदेश में अल्पसंख्यक आयोग, अनुसूचित जाति आयोग और अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग में अध्यक्ष का पद अर्से से खाली है। अन्य निगमों और बोर्डों में भी अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पद खाली पड़े हैं। भाजपा में महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, युवा मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा और अल्पसंख्यक मोर्चा में अध्यक्षों की नियुक्तियों का भी एक साल से इंतजार है। मीडिया विभाग, मीडिया संपर्क विभाग, प्रशिक्षण विभाग, प्रचार-प्रसार विभाग सहित अन्य विभागों की टीम भी नहीं घोषित की गई है। विधि प्रकोष्ठ, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ, चिकित्सा प्रकोष्ठ, व्यापार प्रकोष्ठ और आर्थिक प्रकोष्ठ सहित अन्य प्रकोष्ठों में भी नियुक्तियां लंबित है।

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ने यूपी प्रवास के पहले ही दिन आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन में मोर्चों, प्रकोष्ठों और विभागों में अटकी नियुक्तियां और कोर कमेटी की बैठक में सरकार में राजनीतिक नियुक्तियां जल्द करने को कहा था। इस दौरान संगठन और सरकार में विभिन्न पदों पर कार्यकर्ताओं को समायोजित कर उन्हें संतुष्ट करने का निर्णय किया गया है। जानकारों का मानना है कि आगामी दिनों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लखनऊ सहित अन्य जिलों का दौरा करेंगे। पार्टी ने नड्डा के दौरे से पहले संगठन और सरकार में अटकी नियुक्तियां पूरी कराने की तैयारी शुरू की है। विधानसभा चुनाव से पहले जातीय और क्षेत्रीय संतुलन बनाने के लिए अग्रिम मोर्चों, प्रकोष्ठों और विभागों और राजनीतिक नियुक्तियों में सभी प्रमुख जातियों और क्षेत्रों के लोगों को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com