यूपी पंचायत चुनाव में कितने प्रत्याशी उतारेगी बीजेपी ? जेपी नड्डा ने दिया जीत का गुरु मंत्र

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा ने कहा कि अगले माह होने जा रहे यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को पार्टी गंभीरता से ले रही है। पंचायतों से ही अगले वर्ष विधानसभा के होने वाले चुनाव की राह निकलेगी। दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे नड्डा ने काशी क्षेत्र की पार्टी इकाई, इस क्षेत्र में आने वाले 16 जिलों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उसमें पंचायत चुनाव के अलावा अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मुख्य रूप से चर्चा हुई।  

 जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि मंत्री-विधायक हों या सांसद, हर किसी को अपने-अपने क्षेत्र के कम से कम एक-एक बूथ की जिम्मेदारी लेनी होगी। बूथ स्तर पर बैठकें बुलाएं। कार्यकर्ताओं और समर्थकों को भाजपा की रणनीति व प्रदेश तथा केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्य के अलावा ब्लॉक प्रमुख पद पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। इन पदों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित कराने में जनप्रतिनिधियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। 

कार्यकर्ताओं का भी दर्द समझें
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मिशन-2022 की चर्चा करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बनाकर काम करें। कार्यकर्ता के दर्द को समझने के लिए उनके बीच में जाना होगा। उनसे फीडबैक लें। जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाएं। जहां जरूरत हो, अधिकारियों के साथ समाधान निकालें। जो भी कार्य हो रहे हैं, उन्हें 2022 से पहले पूरा करायें। 

अपने इलाके का विशेष काम बताएं
बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों से पूछा कि आप ने अपने इलाके में क्या-क्या विशेष काम करवाए हैं। कई जनप्रतिनिधियों ने उन कार्यों की जानकारी दी। करीब घंटे भर की बैठक में नड्डा ने जनप्रतिनिधियों से आगे की कार्ययोजना के बाबत सुझाव भी मांगा। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, अमेठी की सांसद व केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, डॉ. महेन्द्रनाथ पाण्डेय, प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी समेत प्रदेश सरकार के कई मंत्री मौजूद थे।

सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराएं : सीएम 
गोकुलधाम में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से कहा कि लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाएं। जिन्हें अब तक लाभ नहीं मिला है, उनकी मदद करें। लोगों को बताएं कि योजनाओं के जरिए कैसे उनके जीवन में बदलाव आ सकता है। सरकार की योजनाओं से जो परिवर्तन आया है, उसे उदाहरण देकर समझाएं। 

बूथों से मजबूत होगा संगठन 
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने काशी क्षेत्र कार्यसमिति, जिलाध्यक्षों व जिला प्रभारियों को बूथ मजबूती का मंत्र दिया। कहा कि बूथ मजबूत होगा तभी संगठन को मजबूती मिलेगी। सभी बूथों पर व्हाट्सअप ग्रुप बनाएं, जिसमें कम से कम 200 कार्यकर्ता शामिल हों। होर्डिंग और बैनर लगाने से कोई नेता नहीं होता है। जनता के बीच में जाने वाला नेता होता है। कहा कि सेक्टर स्तर पर हर माह चार बैठकें करें। मंडल में प्रवास करें और सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करायें। बैठक करने से पहले उसकी सूचना दें। उन्होंने यह भी कहा कि नियमित बैठकों की समीक्षा भी लगातार होनी चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पन्ना प्रमुख बनाने का काम शुरू करने का निर्देश दिया। कहा कि पन्ना प्रमुखों की दिसम्बर तक कम से कम एक बैठक जरूर कर लें। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com