मुलायम सिंह को उनका बेटा ही बेसहारा किया -अमर सिंह

images

 

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पहले प्रदेश की सत्ता पर काबिज समाजवादी पार्टी में उठापठक के बीच आज अमर सिंह ने बड़ा बयान दिया। पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव की मौजूदगी में अमर सिंह ने कहा हम तथा शिवपाल सिंह यादव दोनों ही प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हितैषी हैं और हमेशा ही रहेंगे। समाजवादी पार्टी बची रहे, मुलायम सिंह यादव का सम्मान रहे तथा अखिलेश यादव का नेतृत्व आगे बढ़े।

अमर सिंह ने आज मीडिया के घेरने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर करारा कटाक्ष भी किया। अमर सिंह ने कहा कि चोट बाहर के लोगों से नहीं, अपनों से ही मिलती है। अमर सिंह ने कहा कि मैं चाहता हूं पिता (मुलायम सिंह यादव) तथा पुत्र (अखिलेश यादव) में सदा सहमति बनी रहे।

अपने इस्तीफा की बाबत अमर सिंह ने कहा कि वह तो समाजवादी पार्टी की खातिर कुछ भी कर सकते हैं। पार्टी से इस्तीफा देना बहुत बड़ी बात नहीं है। अब तो सब नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को तय करना है।

इस समय मुलायम सिंह यादव अकेले और बेहैसियत हैं। अमर सिंह ने कहा कि इस समय तो अंसारी बंधु भी अखिलेश के खेमे में आकर बेदाग हो गए।

हम अखिलेश यादव की तरक्की में बाधक नही हैं। अमर सिंह ने कहा कि एक बड़े नेता मुझे भाजपा का एजेंट बता रहे हैं। शिवपाल यादव के दागियों ने अखिलेश यादव को दिया समर्थन। अमर सिंह ने साफ कहा कि एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठीक से हिन्दी भी नहीं बोल पाते। इसके बाद भी वह इन दिनों सभी के खास बने फिर रहे हैं। अमर सिंह ने कहा कि वह कहते हैं कि अमर सिंह पार्टी में बिजनेस करने आया है। मैं तो उनको चुनौती देता हूं कि जांच करा लें, अमर सिंह ने एक कौड़ी का ठेका पट्टा नहीं लिया है।

अमर सिंह पहुंचे मुलायम के दरवाजे, आ सकती है बड़ी खबर

शिवपाल सिंह यादव के बारे में अमर सिंह ने कहा कि इनके योगदान को तो कोई भी नही भूल सकता है। प्रदेश के सीएम अखिलेश जब चार साल के तब से शिवपाल ने उन्हों ने पाला पोसा। इसके बाद उनकी पढ़ाई-लिखाई तथा निजी जिंदगी में मेरा योगदान रहा है। अमर सिंह ने कहा एक नेता है भाजपा में मंत्री रहे। बसपा में कांग्रेस में रहे सर्वदलीय अनुभव है मुझे भाजपा का एजेन्ट कह रहे है। मैं जहाँ रहता हूँ पूरी तरह रहता हूं, किसी दूसरी विचार धारा का कभी नहीं रहा। चोर दरवाजे से कभी राजनीति नहीं कि कौन मंत्री रहेगा कौन नहीं रहेगा।

यूपी विधानसभा चुनाव-2017ः समाजवादी पार्टी के सभी बैंक खाते होल्ड!

अमर सिंह ने कहा कि सीएम अखिलेश ने अंसारी बंधुओं का उस समय विरोध किया था जब वह शिवपाल सिंह के साथ पार्टी में शामिल हो रहे थे। जब तक वह लोग शिवपाल के साथ थे, तब तक तो दागी थे, अब सीएम के साथ गए, एफिडेविड दे दिया तो पाक साफ हो गए अंसारी बन्धु भी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com