मुख्यमंत्री योगी के आह्वान के बाद राममंदिर के लिए ईंट दान कर रहे श्रद्धालु, बढ़ रही बेसब्री

Image result for ram mandir image

राममंदिर निर्माण को लेकर साधु-संतों की बेसब्री जहां बढ़ती जा रही है, वहीं भक्त भी इस उम्मीद से उत्साहित हैं। सभी को राममंदिर ट्रस्ट का इंतजार है। ट्रस्ट गठन होने के बाद ही राममंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी।

उधर, विगत दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान के बाद विहिप की कार्यशाला में भक्तों ने ईंट दान करना शुरू कर दी है। दान में मिलीं ईंटें रामजन्मभूमि न्यास कार्यशाला में भेजी जा रही हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक सभा में रामभक्तों से मंदिर निर्माण में सहयोग के रूप में 11 रुपये व एक शिला दान में देने का आह्वान किया था। जिसके बाद देशभर से रामभक्त ईंट लेकर अयोध्या पहुंच रहे हैं। अब तक सैकड़ों की संख्या में ईंटें दान स्वरूप अयोध्या पहुंच चुकी हैं।

‘ईंटें भक्तों की भावनाओं का प्रकटीकरण’

विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा बताते हैं कि नौ नवंबर को कोर्ट का फैसला आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झारखंड की एक रैली के दौरान रामभक्तों से आह्वान किया था कि रामशिलाएं और 11 रुपये दान लेकर अयोध्या जाएं।

इसके बाद अब तक सैकड़ों की संख्या में ईंटों का दान किया जा चुका है। कहते हैं कि ये ईंटें भक्तों की भावनाओं का प्रकटीकरण है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com