मार्क बाउचर ने यूएई में टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल के होने पर जताया ऐतराज, कहा- इससे पिचें टूट जाएगी

भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि यूएई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से वहां आईपीएल के दूसरे फेज का भी आयोजन होना है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने इस पर ऐतराज जताया है। बाउचर ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे फेज के मैचों को यूएई में कराने से वहां की पिचों पर काफी असर पड़ेगा और टी20 वर्ल्ड कप के दौरान वे स्पिनरों की मददगार साबित होंगी।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से बात करते हुए बाउचर ने कहा, ‘ आईपीएल के बाद विकेट सूख जाएंगे। ये ऐसे विकेट नहीं होंगे जैसे दक्षिण अफ्रीका में होते हैं, जिन पर 180.200 रन बना सकते हैं। यहां काफी चतुराई से खेलनाा होगा।’ 

आईपीएल 2021 के बाकी मैच यूएई में कराये जाएंगे जबकि टी20 वर्ल्ड कप भी कोरोना महामारी के कारण अब भारत की बजाय यूएई में ही होगा। आईपीएल का दूसरा फेज 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच होगा जबकि टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से शुरू होंगे। 

उन्होंने कहा, ‘ वे उन पिचों पर आईपीएल के मैच खेलेंगे जिससे पिचें पुरानी हो जाएंगी और बिल्कुल उपमहाद्वीप की पिचों की तरह होंगी। स्पिनरों की मददगार पिचों पर बल्लेबाजी करना कठिन होगा। आईपीएल से पता चल जाएगा कि उन पिचों पर कितना स्कोर सही रहेगा। मुझे डर है कि स्पिनरों की भूमिका निर्णायक हो जाएगी।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com