बिहार में कोरोना से 5 की मौत, दो डॉक्टर समेत 233 नए कोविड-19 संक्रमित मिले

आईजीआईएमएस के लैब टैक्नीशियन समेत पटना में शनिवार को पांच लोगों की मौत कोरोना से हो गई। मृतकों में चार पटना के और एक पश्चिम चंपारण के निवासी थे। इनमें राजापुर के अरुण कुमार भट्टाचार्या, इंद्रपुरी निवासी धनंजय कुमार, कंकड़बाग के अरुण कुमार, गायघाट के डॉ. प्रसाद सोनी पटना के जबकि अभयकांत मिश्रा पश्चिम चंपारण के निवासी थे।

 धनंजय कुमार आईजीआईएमएस के ब्लड बैंक में लैब टैक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे। शनिवार को पटना में पीएमसीएच के दो डॉक्टर समेत 233 नए संक्रमित मिले। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 50473 हो गई है। इनमें 48419 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 1660 एक्टिव संक्रमित हैं।

एम्स में 10 भर्ती 11 हुए डिस्चार्ज
एम्स पटना में शनिवार को 10 नए संक्रमित भर्ती हुए जबकि 11 लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। एक्स में कोरोना के नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि अब कोविड वार्ड में कुल संक्रमितों की संख्या 133 हो गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com