बिहार: BJP सांसद ने एसपी को हटाने के लिए अमित शाह को लिखा पत्र, जानें क्या है पूरा मामला

भाजपा सांसद छेदी पासवान ने रोहतास के एसपी को निलंबित करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। इसके पहले वह रोहतास एसपी को हटाने की भी मांग कर चुके हैं। 

गृह मंत्री को लिखे पत्र में सासाराम सांसद ने एसपी पर सवाल उठाए हैं। गंभीर आरोप लगाते हुए सांसद ने रोहतास के एसपी को निष्क्रिय तक कह डाला है। कहा कि क्षेत्र में लगातार अपराध हो रहा है, पर पुलिस-प्रशासन इसे रोकने में विफल है। पेट्रोल पंप मालिक की हत्या हुई, लेकिन प्रशासन सतर्क नहीं हुआ। एक पखवाड़े में ही आठ हत्याएं हुई हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन अपराधियों को पकड़ने में विफल साबित हुई है। इससे न केवल रोहतास बल्कि बिहार की छवि धूमिल हो रही है। एसपी क्राइम नहीं रोक पा रहे हैं। 

लूट में असफल होने पर बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप मालिक के बेटे को मारी गोली

बिहार के रोहतास जिले में कोचस थाना क्षेत्र के बाजार में भारतीय स्टेट बैंक के पास बाइक सवार तीन सशस्त्र अपराधियों ने पेट्रोल पंप मालिक के पुत्र की दिनदहाड़े गोली मार हत्या कर दी। घटना सोमवार (14 दिसंबर 2020) की है। गोली लगने से एक लेंथ मशीन का संचालक घायल हो गया। अपराधी गोली मारकर हवा में फायरिंग करते हुए दिनारा की ओर भागने में सफल रहे। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शव को कोचस चौक पर रख चौक जाम कर दिया। लोग जिले के वरीय अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे। 

उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी शहर के एक व्यावसायी सुनील कुमार गुप्ता को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार भाग गए थे। लेकिन, पुलिस आज तक इसका खुलासा नहीं कर पायी। पूर्व सांसद राम प्रसाद सिंह के परिजन इस घटना से अवाक हैं। रालोसपा के जिलाध्यक्ष व उनके पुत्र रवींद्र सिन्हा इसके लिए पुलिस प्रशासन को दोषी ठहराते हुए कहते है कि शहर में कई ऐसे व्यावसायी हैं, जो बैंक से प्रतिदिन लेनदेन करते हैं। लेकिन सुरक्षा के नाम पर उन्हें कोई सुविधा उपलब्ध नहीं होती है। इससे अपराधियों का मनोबल बढ़ा है। विदित हो कि पेट्रोल पंप मालिक रामाशंकर सिंह पूर्व सांसद के परिजन है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com