जिले के 142 केंद्रों पर इन दिनों रोज 10 से 12 हजार लोगों को टीका लग रहा है। इस समय 18 से 44 उम्र तक के लोगों के लिए 33760 डोज जबकि 45 प्लस के लिए 5200 डोज वैक्सीन बची है।
वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण केंद्र पर लाभार्थियों की संख्या कम कर दी गई है। पांडेयपुर स्थित ईएसआईसी हॉस्पिटल में 45 प्लस की संख्या 300 की संख्या 100 कर दी गई है।
वहीं 18-44 वर्ष की उम्र के 250 लोगों को पहले रोज टीके लगते थे, अब दो सौ को लग रहा है। आयुर्वेद कॉलेज और दुर्गाकुंड सीएचसी में 200 की जगह अब 100-100 लोगों को टीका लग रहा है।
जिले में गुरुवार को अगर वैक्सीन नहीं आई तो शुक्रवार को 45 प्लस लोगों का टीकाकरण ठप हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग के पास 45 प्लस के लिए मात्र 5200 डोज वैक्सीन बची है।