बढ़ते वजन पर लगाम लगा देगा कच्चा पपीता, जवानी भी रखता है कायम

यूं तो पपीता बीमारों को खिलाने में काम आता है लेकिन आपको जानकर अचंभा होगा कि इससे वजन कम करने में सहायता मिलती है।

raw-papaya-for-constipation1वैज्ञानिक कहते हैं कि कच्चे पपीते से मेटाबॉलिज्म बढ़िया रहता है जिससे वजन कंट्रोल में रहता है।

पपीते के कुछ ऐसे ही फायदे जिन्हे जानकर आप रोज अपनी डाइट में कच्चे पपीते का सेवन जरू करेंगें।

e19-702x336त्वचा को चमकदार बनाने के लिए पके पपीते को हाथ से खूब मसल कर चटनी जैसा बना लें इसके बाद इस चटनी की पूरे शरीर पर अच्छे से मालिश करें और आधा घंटे बाद नहा लें, इससे कील,मुंहासे,घमौरियों तथा कभी-कभी पड़ जाने वाले दाग धब्बों से आपको मुक्ति मिल जाएगी और त्वचा चमकदार एवं मुलायम हो जायेगी।

इसके साथ ही बार बार ब्यूटीपार्लर जाने से भी छुटकारा मिल जाएगा।

indigestionपपीता को पेट के लिए वरदान माना गया है। कहते हैं पेट के रोगों को दूर करने के लिए पपीते का सेवन करना लाभकारी होता है। पपीते के सेवन से पाचनतंत्र ठीक होता है। पपीते का रस अरूचि, नींद की कमी, सिर दर्द व कब्ज आदि रोगों को ठीक करता है। 

 सेवन करने से खट्टी डकारें बंद हो जाती है। पपीता पेट रोग, हृदय रोग, आंतों की कमजोरी आदि को दूर करता है। पके या कच्चे पपीते की सब्जी बनाकर खाना पेट के लिए लाभकारी होता है। पपीता शरीर में रक्त का संचार ठीक कर आपको ऐक्टिव रखने में कारगर है।

इसके साथ ही इसका सेवन करने से मोटापे में कमी आती है और शरीर सुडौल बनता है।

Cover-page-6-702x336इसके साथ ही पपीते का सेवन फेसपैक में भी किया जा सकता है। ये चेहरे की त्वचा को ठंडक पहुंचा कर चेहरे पर चमक लाने में उपयोगी साबित होता है। वहीं आंखो के नीचे काले घेरो से भी मुक्ती दिलाता है।
यदी आप पपीते का सेवन करते है तो समय से पूर्व आपको चेहरे पर झुर्रिया नहीं आएंगी।

पपीते का सेवन आपको बवासीर और पथरी जैसी बिमारियों से निजात दिलाता है। पपीता खाने से पेशाब अधिक आता है जिससे मूत्राशय के रोगों नष्ट हो जाते हैं।
इसके साथ ही अगर आपको कफ के साथ खून आने की शिकायत है तो पपीता इससे आपको छुटकारा दिला सकता है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com