कानपुर में कई बैठकों और लंबी चर्चा के बाद भाजपा ने शनिवार सुबह पूर्व मंत्री स्व. कमलरानी वरुण की बेटी स्वपनिल वरुण को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया। बिल्हौर से जिला पंचायत सदस्य राजा दिवाकर भी दावेदारी कर रहे थे।
स्वपनिल वरुण पतारा ब्लॉक के गिरसी से जिला पंचायत सदस्य हैं। यह क्षेत्र पूर्व मंत्री स्व. कमलरानी वरुण की कर्मस्थली रही है। वह घाटमपुर से कई बार विधायक और एक बार सांसद रही हैं। बेटी ने उनकी राजनीतिक विरासत संभालने की तैयारी कर ली है। अनुसिचित जाति के लिए सुरक्षित जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी की दौड़ में स्वपनिल पहले से ही आगे रही हैं। इस बीच विधायक अभिजीत सांगा के करीबी बिल्हौर से राजा दिवाकर ने दावेदारी पेश कर भाजपा को मुश्किल में डाल दिया था। प्रत्याशी चयन को लेकर चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक कई दिनों से डेरा डाले हुए थे। कई बैठकों, सबसे चर्चा के बाद सोमवार सुबह ग्रामीण जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला ने औपचारिक तौर पर स्वपनिल के नाम की घोषणा की।