पंचायत चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले पुलिस देगी रेड कार्ड, जानिए किन्हें मिलेगा

यूपी में पंचायत चुनाव सेे पहले पुलिस एक्शन में है। चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले बिजनौर जिले में करीब 3 हज़ार लोगों को पुलिस की ओर से रेड कार्ड जारी किए जाएंगे। पुलिस ऐसे लोगों को रेड कार्ड थमाएगी जोकि चुनाव के वक्त झगड़ा प्रसाद कर सकते हैं। इसके लिए सभी थानों को दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। रेड कार्ड वाले लोगों की पुलिस निगरानी भी करेगी।

पंचायत चुनावों को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई है। पंचायत चुनाव में ताल ठोकने की सोच रहे संभावित उम्मीदवारों ने लोगों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी चुनाव की तारीख तय नहीं हुई है। फिर भी चुनावी चौपाल गांव-गांव लगने लगी है। उधर पुलिस भी त्रिस्तरीय पंचायतों को शांतिपूर्ण कराने के लिए तैयारियों में जुट गई है। एसपी ने चुनाव सेल का गठन कर दिया है। एसपी देहात नोडल बनाए गए हैं। एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने एसपी देहात संजय कुमार की निगरानी में 11 पुलिसकर्मियों को चुनाव सेल में तैनात किया है। इनमें सीओ लाइन कुलदीप गुप्ता, दो दारोगा, लिपिक, टाइपिस्ट समेत कुल 11 पुलिसकर्मी हैं। मुचलका पाबंद और अपराधियों के खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई का डाटा तैयार किया जा रहा है। थाने से मुचलका पाबंद और रेड कार्ड को ब्यौरा एकत्र किया जा रहा है। एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि करीब 3 हज़ार लोगों को रेड कार्ड जारी किए जाएंगे ऐसे लोगों को रेड कार्ड दिए जाने हैं। जिनसे चुनाव में माहौल खराब होने या झगड़ा फसाद की आशंका रहेगी।

डॉ धर्मवीर सिंह पुलिस अधीक्षक कहते हैं कि चुनाव की तारीख तय होती रहेंगी लेकिन हमने तैयारियां शुरू कर दी है। चुनाव सेल का गठन कर दिया गया है। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी थानों में अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को रेड कार्ड दिए जाएंगे। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com