जॉन सीना ने तोड़ा रिक फ्लेयर का रिकॉर्ड, 16वीं बार चैंपियनशिप जीत बने वर्ल्ड चैंपियन

टैक्सस : इस साल का ‘रॉयल रम्बल’ खास और इतिहास रचने वाला साबित हुआ.  रॉयल रम्बल अलामाडोम शहर में खत्म हुआ. रॉयल रम्बल WWE का सबसे बड़ा इवेंट है. इस चैंपियनशिप को जीतकर जॉन सीना वर्ल्ड चैंपियन बने. जॉन ने यह ख़िताब यह 16वीं बार अपने नाम किया है. जॉन ने एजे स्टाइल्स को हराकर रिक फ्लेयर के सबसे ज्यादा चैंपियनशिप जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.cena-m

इसे जीतने के बाद जॉन को सोशल मीडिया के जरिए बधाई संदेश मिल रहे हैं.

साथ ही जॉन ने एजे स्टाइल्स से मिली ‘मनी इन द बैंक’ और ‘समरस्लैम’ में मिली हार का बदला भी जीत कर लिया.

जॉन सीना वर्ल्ड चैंपियन के हकदार

वहीं रॉयल रम्बल में फाइटर रैंडी ऑर्टन 30 फाइटरों में से विजेता बनकर उभरे. उन्होंने ‘लास्ट मैन स्टैंडिंग गेम’ में रोमन रेन्स को हराकर 30वें रॉयल रंबल के विजेता बने. रैंडी ने रोमन को RKO दांव से रिंग के बाहर कर दिया. अब रैंडी ऑर्टन रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा बन गए.

इस इवेंट की शुरुआत किक ऑफ मैचों के साथ हुई, जिसमें ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने शेमस-सिजेरो को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम कर ली.

रिक फ्लेयर ने इंटरव्यू में कहा,  ‘जॉन इस जीत का हकदार है.  उन्होंने कंपनी को बुलंदियों तक पहुंचाया है. 16 चैंपियनशिप जीतने में जॉन ने कड़ी मेहनत की है. अगर किसी को मेरा रिकॉर्ड तोड़ना चाहिए था तो वो जॉन ही है. 

रिक फ्लेयर ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर की और बधाई भी दी.

रिक फ्लेयर ने इंटरव्यू में कहा,  ‘जॉन इस जीत का हकदार है.  उन्होंने कंपनी को बुलंदियों तक पहुंचाया है. 16 चैंपियनशिप जीतने में जॉन ने कड़ी मेहनत की है. अगर किसी को मेरा रिकॉर्ड तोड़ना चाहिए था तो वो जॉन ही है.’

अब जॉन स्मैकडाउन लाइव के एक्सक्लूसिव पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर में एलिमिनेशन चैंबर के अंदर 5 दूसरे सुपरस्टार के खिलाफ अपने टाइटल बचाने के लिए लड़ेंगे. अगर जॉन जीत जाते हैं तो रैसलमेनिया के मेन इवेंट में उनका सामना रॉयल रम्बल मैच के विजेता रैंडी ऑर्टन से होगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com