जानिए क्यों टोक्यो ओलंपिक की जीत के लिए मीराबाई चानू को बधाई देकर ट्रोल हुईं टिस्का चोपड़ा, फिर पोस्ट किया डिलीट और मांगी माफी

भारत की स्टार महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में देश को पहला मेडल दिलाया। मीराबाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर खेल व बॉलीवुड जगत सहित कई अन्य सितारों ने बधाई दी। इन सितारों में एक नाम अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा का भी रहा, लेकिन बधाई देने के बाद वो ट्रोल हो गईं।क्यों ट्रोल हुईं टिस्का चोपड़ा
दरअसल टिस्का ने महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को टोक्यो ओलंपिक्स में जीत के लिए बधाई दी, लेकिन अपने सोशल मीडिया पोस्ट में टिस्का ने मीराबाई के फोटो की जगह गलती से इंडोनेशियाई वेटलिफ्टर आयशा विंडी कैंटिका का फोटो इस्तेमाल कर लिया था, जिसके चलते वो ट्रोल हो गईं।

पोस्ट किया डिलीट और मांगी माफी
जैसे ही टिस्का को अपनी गलती का अहसास हुआ उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया। इसके बाद उन्होंने एक सोशल मीडिया यूजर को रिप्लाई में लिखा- सॉरी गलती हो गई। वहीं एक दूसरे सोशल मीडिया यूजर के लिए टिस्का ने लिखा, ‘मुझे अच्छा लगा कि आपको मजा आया, लेकिन ये एक गलती थी… माफी, हालांकि इसका मतलब ये नहीं है कि मुझे टोक्यो ओलंपिक्स में मीराबाई चानू की जीत की खुशी नहीं है।’

टिस्का का करियर
बता दें कि टिस्का चोपड़ा का नाम उन एक्ट्रेसेस में शुमार है, जो अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं। तारे जमीन पर, दिल तो बच्चा है जी, लव ब्रेकअप्स जिंदगी और अंकुर अरोड़ा मर्डर केस… सहित कई फिल्मों में टिस्का अपने अभिनय का हुनर दिखा चुकी हैं। वहीं टीवी की दुनिया में भी उन्होंने कहानी घर घर की, अस्तित्व… एक प्रेम कहानी और 24 सहित अन्य शोज में अपना दम दिखाया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com