इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो लोग आक्रोशित हो गए। लोगों का कहना है कि ऐसा हुआ तो 50 से अधिक गांवों का प्रमुख बाजार नौपेड़वा से सीधा सम्पर्क टूट जाएगा। रोड ब्लाक होने से पास के लोगों को भी बाजार जाने के लिए दो से तीन किलोमीटर अतिरिक्त सफर तय करना होगा।
लोगों का कना है कि नौपेड़वा-मई रोड बंद न हो इसके लिए वहां फ्लाईओवर का निर्माण होना चाहिए। इस मांग को लेकर पूर्व में भी बड़ी संख्या में ग्रामीण आंदोलन कर चुके हैं। पिछले सप्ताह इसी मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और सड़क जाम किया था तो ठेकेदार ने मांग पूरी करने का भरोसा देकर जाम समाप्त
करवाया था। बाद में फिर लोगों को जब पता चला कि नौपेड़वा-मई रोड पर पुल बनाने का कोई प्रस्ताव अभी तक पास नहीं है तो ग्रामीण एक बार फिर आंदोलित हो गए। इस दौरान शोभनाथ यादव, जितेन्द्र यादव, अशोक कुमार, पूर्व प्रधान बोड़ई यादव, दरियावगंज के प्रधान बाबूराम यादव, राकेश कुमार, सुनील, अनिल, छोटेलाल आदि थे।