पुलिस ने बुजुर्ग को घर लेजाकर रसगुल्ला खुलाया,तो रुसखाना को लेबर पेन होने पर मदद किया

पुलिस का नाम सुनते ही खौफ जेहन में आ जाती है,लेकिन लाकडाउन में पुलिस ने बुज़ुर्ग को रसगुल्ला घर पर लाकर दिया! तो शहर में हर भूखे को वह खाना न खिलाया । जिंदगी और मौत  से जूूूह रहेे मरीज को खून भी दिया। आज पूरे देश को 24 घण्टे सेवा कर रहे पुलिस कर्मी देवदूत बने हुए है।

इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बुजुर्ग को रसगुल्ले खिलाए.बुजुर्ग ने शुगर लेवल कम होने पर पुलिस से मदद मांगी थी।

दरवाजे पर इंस्पेक्टर को रसगुल्ला लिए देखा वो चकित रह गए।

वकया लाकडाउन का है, किसी ने यह सोच भी नहीं होगा कि पुलिस फ़ोन करने पर घर पर रसगुल्ला भी पहुंचा सकती है, लेकिन लखनऊ में यही हुआ. लखनऊ के हज़रतगंज इलाके में 82 साल के एक बुजुर्ग रिटायर्ड अफसर आरपी केसरी ने हज़रतगंज थाने के इंस्पेक्टर को फ़ोन कर कहा कि उनका शुगर लेवल काफी डाउन हो गया है इससे उन्हें Hypoglycemia होने का खतरा है. पहले ऐसा होने पर वे रसगुल्ला खा लेते थे तो शुगर लेवल ठीक हो जाता था, लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण बाजार बंद होने की वजह से वो रसगुल्ला भी नहीं खा सकते.

विज्ञापन

आरपी केसरी की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा जब थोड़ी ही देर बाद उन्होंने हज़रतगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर संतोष कुमार को रसगुल्ले के साथ अपने दरवाजे पर देखा.

इलाके के एडिशनल कमिश्नर संजीव नाथ सिन्हा ने पूरी घटना मीडिया को बताई।

महामारी में लगी कर्फ्यू से सबसे ज्यादा  डीहाड़ी मजदूर के सामने भूखमरी की समस्या बनी हुई थी।लेकिन लख़नऊ पुलिस ने इन्हें दिया ।
खाना मिलने पर गरीबों के चेहरों पर संतोष है. लॉकडाउन के और बढ़ने की चर्चा से लोग डरे हुए हैं. ऐसे में इनके लिए दो वक्त का खाना बड़ी नेमत है. जिनके डंडों से ये सारी जिंदगी डरे रहे, अब उन्हें दुआएं दे रहे

बहुत सारे लोग पुलिस के पास सिफारिशें कर रहे हैं कि उनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है. चारबाग रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर लोगों की कतार लगी है. ये वो लोग हैं जो रोजाना कमाने खाने वाले थे और जिनका रोजगार बंद हो गया है.

नोएडा में एक गर्भवती रुसखाना के पेट में अचानक दर्द शुरू हुआ। लॉकडाउन के दौरान अस्पताल कैसे लेकर जाएं, यह परेशानी परिवारीजनों के सामने थी। महिला के देवर ने डॉयल-112 पर फोन कर मदद मांगी। सूचना पर पीआरवी मदद के लिए कुछ ही मिनट में मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिसकर्मी महिला को अस्पताल लेकर गए। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com