आजमगढ़: सात लोगों की संदिग्ध हालत में मौत, ग्रामीण बोले-जहरीली शराब से हुई मौत, पुलिस ने दिया यह तर्क

आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र में जहरीली शराब का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि दीदारगंज थाना क्षेत्र के अरनौला-इमादपुर गांव में सात लोगों की संदिग्ध मौत से लोगों को हिला सा दिया है। सात में से पांच लोगों का अंतिम संस्कार हो चुका है तो वहीं दो लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिए हैं। 15 से अधिक लोग बीमार हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, दीदारगंज थाना क्षेत्र के अरनौला में बुधवार को दो लोग लोचन(45) पुत्र खदेरू व फेकू(50) पुत्र रिवई और इमादपुर में तीन लोग(35) संजय पुत्र समारू, केशव(40) पुत्र सुरेंद्र व जोगेंद्र(30) पुत्र रामदवर की मौत हुई। इन सभी की मौत के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार भी कर दिया।

गुरुवार की सुबह अरनौला में दो और लोगों की मौत हो गई। ये दोनों सरायमीर थाना क्षेत्र के हवेली गांव के निवासी थे और अरनौला गांव स्थित एक खेत में डेरा डाल कर रह रहे थे। इन दोनों की मौत के बाद गांव में हड़कंप मच गया।
सूचना पर दीदारगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के परिजनों को बुला कर पूछताछ की है। एसओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित थे और संभवतः इसी के चलते मौत हुई है। वैसे ग्रामीणों के आरोप पर दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पहले हुई थी 22 लोगों की मौत
पवई थाना क्षेत्र के मित्तूपुर समेत आसपास के गांव में जहरीली शराब के सेवन से 22 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पड़ोसी जिले अंबेडकरनगर में छह ने दम तोड़ दिया है। आरोप है कि इसके बाद भी जनपद पुलिस व प्रशासनिक अमला जिले में अवैध शराब कारोबार के होने से इनकार कर रहा है। साथ ही अब तक हुई 22 मौतों को भी नकारने में जुटा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com