नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली में चल रही हिंसा के मद्देनजर अलीगढ़ में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इंटरनेट सेवाओं पर लगे प्रतिबंध को भी लगातार बढ़ाया जा रहा है। फिलहाल गुरुवार रात 12 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाओं पर बैन लगा दिया गया है।
मालूम हो कि अलीगढ़ में पहले मात्र 24 घंटे के लिए इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन हालात में किसी तरह के सुधार दर्ज नहीं होने के कारण इस अवधी को बढ़ाया गया।
बुधवार को भी शहर में तनाव
उल्लेखनीय है कि अलीगढ़ के ऊपरकोट इलाके में उपद्रव के बाद बुधवार को चौथा दिन बीत गया। हालात थोड़े सामान्य हुए, बाजार खुले लेकिन लोगों को समझाने बुझाने में पुलिस-प्रशासन की हालत पस्त हो गई है। पुराने शहर में अफवाहों के कारण बार बार तनाव बढ़ रहा है।
अभी बाजारों में रौनक नहीं लौट रही और न ही पुराने शहर की दिनचर्या पटरी पर आ रही है। वहीं प्रदर्शनकारियों के हौसले भी कम होने का नाम नहीं ले रहे। शाहजमाल में धरने के साथ-साथ जीवनगढ़ पुलिया पर जाम-धरना बरकरार है। साथ में पुरानी चुंगी के धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने बुधवार शाम मुरादाबाद हाईवे पर जाम लगा दिया और नारेबाजी के साथ उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया।
इस खबर ने पुलिस प्रशासन की चिंता और बढ़ा दी है। देर शाम तक उन्हें समझाने और जाम खुलवाने के प्रयास जारी थे। वहीं एडीजी जोन अजय आनंद शहर के हालात को लेकर यहां कैंप किए हुए हैं। वह हालात सामान्य करने की दिशा में शांति समिति की बैठक के साथ शांति सद्भाव मार्च में भी शामिल हुए।