अयोध्या में बन रहा राम मंदिर, 15 जनवरी से अब तक मिले 2100 करोड़ रुपये दान

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के लिए अब तक 2100 करोड़ रुपये का चंदा इकट्ठ हुआ है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी ने बताया है कि चंदा इकट्ठा करने के अभियान के तहत शुक्रवार तक 21 करोड़ रुपये का चंदा मिला है।

इसी साल 15 जनवरी को राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा करने के लिए राम मंदिर निधि समर्पण अभियान शुरू किया गया था। बीते 44 दिनों में यह चंदा इकट्ठा हुआ है।

गोविंद देव गिरी ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, ‘शुक्रवार यानी 26 फरवरी तक ट्रस्ट के बैंक अकाउंट में 2100 करोड़ रुपये जमा हुए हैं।’

विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा, ‘डोर-टू-डोर कैंपेन शनिवार को खत्म हो गया। रविवार को अयोध्या में लोगों का शुक्रिया अदा करने को एक रैली निकाली जाएगी, इस दौरान वे लोग भी अपनी हिस्सेदारी दे सकेंगे जो अभी तक चंदा नहीं दे सके हैं।’

उन्होंने यह भी कहा कि इसी तरह के जुलूस कई और स्थानों पर भी निकाले जाएंगे।

वहीं, गिरी ने कहा, ‘विदेशों में रहने वाले राम भक्त भी मांग कर रहे हैं कि दूसरे देशों में भी इसी तरह का अभियान शुरू किया जाए। ऐसे लोगों से चंदा कैसे लिया जाए, इसका फैसला अगली बैठक में लिया जाएगा।’

उन्होंने यह भी हा कि राम मंदिर निर्माण कमेटी ने अपनी दो दिवसीय बैठक के दौरान 70 एकड़ में बन रहे राम जन्मभूमि परिसर और अयोध्या के बाकी इलाकों को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि वे अयोध्या को देश की धार्मिक राजधानी के तौर पर विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com