अखिलेश को गन्ना किसानो की नही फ़िक्र >मोदी

modi-20-02-2017-1487574223_storyimage शुक्रवार को गोंडा में बीजेपी की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सारा फोकस गन्ना किसानों पर रहा.गन्ना किसानों के दर्द की बात करते हुए कहा कि  एसपी और बीएसपी दोनों पार्टियों को  घेरा. वहीं नोटबंदी के मुद्दे पर बीएसपी और एसपी को निशाने पर लिया.

महाशिवरात्रि का दिन है यानी 24 फरवरी, मोदी ने कहा कि ‘शिव की तरह जनता के पास भी तीसरी आख है. वो सब देखती है. यूपी में तरह-तरह के झूठ बोले जा रहे हैं. लेकिन यहां की जनता सब समझती है. वह सही गलत का पता लगा लेती है’.

रोज लड़ती रहीं एसपी और बीएसपी

पीएम ने कहा कि ‘15 साल से एसपी और बीएसपी रोज लड़ती थीं. लेकिन नोटबंदी के बाद दोनों पार्टियां एक ही बात बोलने लगीं. जिस-जिस का पैसा लूटा है, वो एक तरफ इकठ्ठे हो गए हैं’.

उन्होंने कहा, ‘मायावती और मुलायम सिंह ने संसद में कहा था, कुछ दिन का वक्त दे दो. जब से मैंने भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ लड़ाई चालू की है, बड़े-बड़े लोग मेरे पीछे पड़ गए हैं’.

मोदी ने कहा कि ‘महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनाव के नतीजे आए, कांग्रेस पूरी तरह से साफ हो गई. लोगों ने बीजेपी का पूरा समर्थन किया है. ओडिशा में भी चुनाव हुआ, वहां भी बीजेपी को जनसमर्थन मिला है’.

पीएम मोदी ने कहा, ‘जनता के समर्थन से हमें सत्ता का नशा नहीं चढ़ता है, काम करने का जज्बा पैदा होता है. भ्रष्टाचार और कालाधन के खिलाफ हमने लड़ाई छेड़ी है, देश को लूटने वालों को छोड़ने वाला नहीं हूं. जो पैसा गरीबों से लूटा गया है, वह गरीबों को लौटाना चाहता हूं. आम आदमी की जिंदगी में बदलाव लाना चाहता हूं. ’

उन्होंने कहा, ‘मैं यूपी के काशी से सांसद बनकर देश की सेवा कर रहा हूं. उत्तर प्रदेश के कारण ही देश में स्थिर सरकार बनी है’.

 

अखिलेश सरकार पर वार

अखिलेश सरकार पर वार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘थोक और फुटकर दो तरह के व्यापार होते हैं. गोंडा में चोरी करने की नीलामी होती है. चोरी के लिए टेंडर भी निकाला जाता है. परीक्षा का केंद्र बनाने के लिए बोली लगाई जाती है. विषयवार पैसा तय किया जाता है. इससे यूपी में परीक्षा का स्तर गिरता जा रहा है. इस पर रोक लगाना चाहिए’‘.

मोदी ने कहा, ‘अखिलेश जी आप तो ऑस्ट्रेलिया जाकर पढ़ आए, लेकिन मेरे गोंडा के गरीब बच्चों और गरीबों का क्या होगा, आपने उनके लिए कुछ नहीं सोचा’‘.

उन्होंने कहा, ‘अखिलेश को किसानों की फिक्र नहीं है. गोंडा में गन्ना किसानों के साथ अन्याय हो रहा है. मैं गन्ना किसानों का दर्द समझ सकता हूं. किसानों को उनकी मेहनत का बराबर पैसा मिलना चाहिए’.

उन्होंने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लाए हैं, जिसमें किसान अगर बुआई नहीं कर पाया तो भी उसे पैसा मिलेगा. मैं गन्ना किसानों के लिए एक टास्क फोर्स बनाकर, उसे तौलने के लिए कुछ नया विकल्प बनाऊंगा, जिससे धोखेबाजी न हो’.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com