Weekend Curfew in Delhi: राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया जा सकता है। यानी शनिवार और रविवार को राजधानी पूरी तरह बंद रहेगी। सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही अनुमति मिलेगी। अभी दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगा है, लेकिन कोरोना संक्रमण के केस थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते 24 घंटों में दिल्ली में अब तक के सबसे ज्यादा 17,000 नए केस सामने आए हैं। आगे की कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैंजल के साथ बैठक चल रही है। माना जा रहा है कि केजरीवाल 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे और इस दौरान वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर सकते हैं।
दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं अस्पतालों में सुविधाएं कम पड़ रही हैं। बिस्तर कम पड़े रहे हैं। सरकार लोगों से अपील कर रही है कि जरूरत होने पर ही अस्पताल में भर्ती हों। यही कारण है कि दिल्ली में भी मुंबई जैसी पाबंदियों की मांग उठ रही है।
फोटो: कोरोना के मामले में बढ़ोतरी होने की वजह से इस बार रमजान के दौरान जामा मस्जिद के बाज़ारों में कम भीड़ दिखी। एक दुकानदार ने बताया, “कोरोना की वजह से लोग डरे हुए हैं, ग्राहक बाज़ार में नहीं के बराबर आ रहे हैं। काम बिल्कुल नहीं है, सबकी हालत बहुत खराब है।”