Weather Update: बिहार के कई जिलों में कोल्ड डे की स्थिति, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

बिहार में धूप न निकलने से पटना, पूर्णिया और सुपौल में कोल्ड डे की स्थिति रही। अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे रहने से ठिठुरन भरी ठंड की स्थिति बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में दिन के तापमान में जहां कमी आई है, वहीं रात का तापमान थोड़ा ऊपर चढ़ा है। मौसमविदों का कहना है कि अगले एक-दो दिन रात के तापमान में गिरावट नहीं होगी। पुरवा का प्रभाव बढ़ने से न्यूनतम पारा ऊपर चढ़ेगा।

कुछ जिलों में कोल्ड डे जैसी रहेगी स्थिति
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि रविवार तक सूबे के मौसम में विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं। कल भी ठंड की यही स्थिति रही तो सूबे के कुछ जिले कोल्ड डे की चपेट में आ सकते हैं। हालांकि सोमवार से मौसम साफ होगा और धूप खिलेगी फिर ठंड से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं। मौसमविदों के मुताबिक पूर्वी बांग्लादेश व इसके आसपास चक्रवाती परिसंचरण की वजह से सूबे में बादल छाए हुए हैं। हालांकि इसका प्रभाव धीरे-धीरे कम हो रहा है, जिससे सोमवार से मौसम के साफ होने और धूप निकलने के आसार हैं। शनिवार को पटना सहित राज्य में एक दो जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई। रविवार को भी ऐसी स्थिति बनी रह सकती है।

गया समेत बाकी शहरों का पारे में सुधार 
पिछले 24 घंटों में पुरवा हवा का प्रभाव बढ़ने से वातावरण में नमी की मात्रा काफी बढ़ गई है। यही वजह है कि पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया सहित सभी शहरों के न्यूनतम तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। राज्य में पांच डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ गया अब भी सूबे में सबसे ठंडा बना हुआ है। पटना का न्यूनतम पारा ढाई डिग्री ऊपर चढ़कर 9.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि भागलपुर में 10.6 और पूर्णिया में दस डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। इन शहरों का तापमान धीरे-धीरे सामान्य की ओर अग्रसर है।

अधिकतम तापमान है सामान्य से काफी नीचे
दिन में धूप निकलने से पिछले तीन दिनों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे आ गया है। यही वजह है कि दिनभर धुंध की स्थिति बन रह रही है। गांवों में पुआल और अंगीठी से लोग ठंड काट रहे हैं। वहीं शहरी इलाकों में हीटर ब्लोअर दिनभर चल रहा है। दिन में कामकाज जल्दी निबटाकर लोग रजाई में दुबके रह रहे हैं। नमी बढ़ने से गलन भी बढ़ गई है, जिससे लोगों को काफी ठंड लग रही है।

पटना का पारा 11 डिग्री से नीचे आया
पटना का अधिकतम पारा बीते पांच दिनों में 11 डिग्री तक नीचे आ गया है। एक हफ्ते पहले जहां गर्मी की वजह से लोग दिन में हाफ स्वेटर पहनना शुरू कर दिया था। वहीं फिर से गर्म कपड़ों से लदे रह रहे हैं।  दिन भर ठंडी हवाएं चल रहीं हैं और जनजीवन पर काफी असर पड़ा है। ठंड बढ़ने से फुटपाथी दुकानें कम लग रहीं हैं, जबकि चाय की अड़ी पर भीड़ बढ़ी है। शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से साढ़े छह डिग्री नीचे है। गया का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे 18.8 डिग्री सेल्सियस रहा। भागलपुर में सामान्य से ढाई डिग्री नीचे 19 डिग्री सेल्सियस, जबकि पूर्णिया में छह डिग्री नीचे 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com