Vidisha News। विदिशा जिले के सिरोंज तहसील के ग्राम पथरिया में 5 दुकानों में भीषण आग लग गई। इस आग में एक चाय नाश्ते की दुकान में रखे दो सिलिंडर फट गए। घटना बीती रात करीब 3 से 4 बजे की बताई जा रही है। पथरिया थाना प्रभारी छगन सिंह चौहान ने बताया रात में उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था कुछ देर बाद सिरोंज से फायर ब्रिगेड पहुंची लेकिन तब तक आसपास के लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। इस आग में रोड किनारे लगी 5 दुकानें चपेट में आ गईं। दुकानों का सारा सामान जलकर खाक हो गया है। दुकानदारों ने नुकसान को लेकर उन्हें लिखित में आवेदन भी दिया है। इसमें दो हेयर सैलून, एक चाय नाश्ते की दुकान, टेलर और मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान शामिल हैं। आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
सिलेंडर फटे तो उड़ गए दुकानों के छप्पर
जानकारी के मुताबिक रात में जब आग लगी तो चाय नाश्ते की दुकान का एक सिलिंडर फट गया। लोगों ने सोचा कि सड़क पर किसी गाड़ी का टायर फटा है लेकिन कुछ ही देर बाद जब दूसरा सिलिंडर फटा तब लोग अपने घरों में से बाहर निकले तो देखा कि दुकानों के छप्पर उड़ गए, अंदर से आग की लपटें उठ रही थीं। आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की और सिरोंज से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। इस आग में चाय की दुकान चलाने वाले लालू रघुवंशी, हेयर सैलून संचालक गोलू सेन, कला सेन, कपड़े सिलाई का काम करने वाले बड्डे नामदेव सहित एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान को लाखों का नुकसान होना बताया है। दुकानदारों का कहना है कि वह बेहद गरीब हैं जैसे तैसे रोजगार चल रहा था,ऐसे में अब नए सिरे से दुकान शुरू करना मुश्किल है। उन्हें तत्काल मदद की जरूरत है।