Video :फैन पर फूटा क्रिकेटर RP Singh का गुस्सा, कैमरें में कैद हुई शर्मनाक हरकत

भारतीय गेंदबाज RP singh का एक विडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसे लेकर उनकी काफी आलोचना भी की जा रही है. यह विडियो इंदौर के होलकर स्टेडियम का है. जहाँ गुजरात और मुम्बई के बीच रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेल जा रहा था.phpThumb_generated_thumbnail

RP गुजरात की तरफ से खेल रहे थे. इस दौरान वह बाउंडरी के पास फील्डिंग कर रहे थे. तब ही गैलरी में खड़े कुछ दर्शको ने उनसे ऑटोग्राफ की मांग की. जिसके बाद RP ने अपने फेन्स को ऑटोग्राफ दिए भी. लेकिन उसके बाद जो हुआ वह आपको भी हैरानी में डाल देगा.

ऑटोग्राफ के बाद कुछ दर्शको ने RP से सेल्फी की मांग की, बस इतनी सी बात पर पर RP को गुस्सा आ गया और उन्होंने एक दर्शक का मोबाइल लेकर मैदान में फेक दिया. ये पूरा घटनाक्रम पास ही खड़े एक और दर्शक के विडियो में कैद हो गया था.

जिसे किसी ने यूट्यूब पर अपलोड कर वायरल कर दिया है. तब से RP के इस behaviour की चौतरफा आलोचना हो रही है. वेसे अमूमन RP को काफी शांत स्वाभाव का माना जाता है. लेकिन इस विडियो को देखने के बाद आपको ऐसा बिलकुल नहीं लगेगा.>

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com