Unlock Live Updates: बिहार में 1 हफ्ते बढ़ा लॉकडाउन, इन कामों के लिए मिली अतिरिक्त छूट

Unlock Live Updates: देश में कोरोना की दूसरी लहर लगातार कमजोर पड़ रही है। यही कारण है कि राज्यों ने अब अनलॉक (Unlock) की प्रक्रिया शुरू कर दी है। देश के तीन बड़े प्रदेशों, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली में अनलॉक की प्रोसेस शुरू होने जा रही है। वहीं बिहार में भी एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए बताया, कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है। सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।

दिल्ली में 31 मई से फैक्टरियां शुरू कर दी गईं। वहीं निर्माणकार्य भी शुरू हो गए हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में भी नियमों में ढील शुरू हो जाएंगी। वहीं महाराष्ट्र के साथ ही ओडिशा, तेलंगाना व सिक्किम में लॉकडाउन बढ़ाया गया है। हिमाचल में भी कुछ छूट दी गई है, लेकिन लॉकडाउन भी बढ़ा दिया गया है। तेलंगाना में सुबह छह बजे से दोपहर एक बजे तक छूट के साथ लाकडाउन 10 दिनों के लिए बढ़ाया गया है। ओडिशा ने 17 जून तक लाकडाउन बढ़ाया है। सिक्किम ने भी लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की है। महाराष्ट्र ने कुछ ढील के साथ 15 दिनों के लिए प्रतिबंधों को बढ़ाया है। गोवा सरकार ने भी कोरोना कर्फ्यू को सात जून तक बढ़ाने का फैसला किया है। जानिए राज्यवार स्थिति

उत्तर प्रदेश: 1 जून से कंटेनमेंट जोन के बाहर दुकानें-बाजार खोलने की अनुमति दे दी गई है। यह राहत सप्ताह में 5 दिन सुबह सात से शाम 7 बजे तक रहेगी। शनिवार-रविवार की साप्ताहिक बंदी और नाइट कर्फ्यू अभी चलता रहेगा। जिन बीस जिलों में अभी कोरोना के सक्रिय केस 600 से अधिक हैं, वहां किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। 30 मई की स्थिति के अनुसार इस दायरे में कुल 55 जिले आते हैं।

दिल्ली: राजधानी में सोमवार से औद्योगिक क्षेत्रों और निर्माण स्थलों को खोल दिया जाएगा। इन क्षेत्रों में काम करने वालों को ई-पास लेकर जाना होगा। इसे कामगार खुद या कंपनी के प्रबंधतंत्र के जरिये जारी करा सकेंगे।

जम्मू-कश्मीर: जम्मू कश्मीर में एहतियात के तौर पर सभी 20 जिलों में रोज रात के कर्फ्यू के अलावा वीकेंड कर्फ्यू (शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक) लागू रहेगा। बाजारों में सभी तरह की दुकानें शनिवार-रविवार को छोड़ वैकल्पिक दिनों में खुलेंगी। इंडोर माल में 25 फीसद तक दुकानें खुलेंगी। अलबत्ता, 15 जून तक स्कूल, कालेज, विश्वविद्यालय और कोचिग संस्थान बंद रहेंगे। रेड जोन वाले पुलवामा, अनंतनाग, बारामुला, बड़गाम और कुपवाड़ा में सार्वजनिक वाहनों के चलने पर पाबंदी रहेगी। यहां माल भी बंद रहेंगे।

हरियाणा: हरियाणा में चार सप्ताह से चल रहा लाकडाउन एक सप्ताह (सात जून) के लिए और बढ़ा दिया गया है। हालांकि व्यापारियों और दुकानदारों को बड़ी राहत देते हुए बाजार खोलने का समय पांच घंटे से बढ़ाकर छह घंटे कर दिया गया है। बाजारों में आड-ईवन आधार पर अब सुबह सात के बजाय नौ बजे दुकानें खुलेंगी और दोपहर 12 बजे के बजाय तीन बजे इन्हें बंद करना होगा। शापिग माल भी सुबह दस से छह बजे तक खुल सकेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com