Satna News: तहसीलदारों का अल्टीमेटम, हमलावर गिरफ्तार नहीं हुए तो पूरे मध्य प्रदेश में बंद कर देंगे काम

सतना जिले के उचेहरा व प्रदेश के अनूपपुर में नायब तहसीलदारों के ऊपर विगत दिनों जानलेवा हमला किया गया, लेकिन आरोपी अभी तक नहीं पकड़े गए जिसे लेकर राजस्व अधिकारियों में गहरा आक्रोश है। आक्रोशित राजस्व अधिकारी व कनिष्क प्रशासनिक सेवा संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष व रघुराज नगर तहसीलदार बीके मिश्रा के नेतृत्व में कलेक्टर को इस मामले में पुनः ज्ञापन सौपा है। तहसीलदारों प्रशासन को चेताया है कि उचेहरा के नायब तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा व अनूपपुर के नायब तहसीलदार पंकज नयन तिवारी पर शासकीय कार्य करते वक्त जानलेवा हमला किया गया पर आज तक आरोपी छुट्टा घूम रहे हैं, यदि उनकी गिरफ्तारी 27 दिसंबर तक नहीं की गई तो 28 दिसंबर से चुनाव कार्यो के छोड़ सभी शासकीय कार्य बंद कर दिए जाएंगे। यह विरोध प्रदेश भर में होगा।

ये रहे शामिल

इस अवसर पर तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह, रमेश कोल, डॉ शैलेन्द्र शर्मा, आशुतोष मिश्रा, ऋषि नारायण सिंह सहित तहसीलदार व नायब तहसीलदार शामिल रहे।

इसलिए हुआ था विवाद

दरअसल उचेहरा थाना अंतर्गत बांधी मौहर इलाके में पावर ट्रांसमिशन कंपनी के ठेकेदारों द्वारा ट्रांसफार्मर व हाइटेंसन लाइन खींचने का कार्य चल रहा था। यह लाइन कई लोगों के खेत के ऊपर से जा रही है। मौके पर राजस्व सीमांकन व अन्य विवाद न हो इसके लिए तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा भी पहुंचे थे। तभी सोमवार शाम लगभग 5.30 बजे कुछ लोग बोलेरो कार में आए और बिजली कार्य बंद करने को लेकर बिजली कंपनी के इंजीनियर, कर्मचारी व ठेका कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान तहसीलदार से भी अभद्रता की गई व मारपीट की कोशिश की गई। इस दौरान किसी तरह तहसीलदार ने अपने आप को बचाया। पूरे मामले में उचेहरा थाना में नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी। लेकिन पुलिस द्वारा आरोपितों की अब तक गिरफ्तारी नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि दबंग व राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं कर पा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com