MP Coronavirus Update: तीन माह बाद मध्य प्रदेश में करोना मरीजों की संख्या 600 के पार

MP Coronavirus Update। कोरोना एक बार फिर मध्य प्रदेश में हर दिन नए रिकार्ड बना रहा है। शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न् जिलों में मिलाकर 14,378 संदिग्धों की जांच में 603 मरीज मिले हैं। छिंदवाड़ा और इंदौर में एक-एक मरीज की मौत गुरुवार को हुई है। मरीजों की संख्या ही नहीं रोजाना की संक्रमण दर भी लगातार बढ़ते हुए गुरुवार को 4.1 फीसद रही। करीब चार महीने पहले दिसंबर में संक्रमण दर इस स्तर पर थी। इसके बाद इसमें लगातार कमी आ रही थी। फरवरी में यह दर डेढ फीसद से नीचे आ गई थी। संक्रमण दर का मतलब है जांचे गए सैंपल में संक्रमितों का प्रतिशत।

पिछले पांच दिन में मिले मरीज और संक्रमण दर

दिन मरीज संक्रमण दर (फीसद )

11 मार्च –603–4.1

10 मार्च –530–3.3

9 मार्च –516–3.1

8 मार्च–457–3

7 मार्च–427–2.6

भोपाल में गुरुवार को 138 और शुक्रवार को 118 मरीज मिले

भोपाल में गुरुवार को 138 मरीज मिले हैं, जबकि शुक्रवार को 118 मरीज मिले। भोपाल में 10 जनवरी को 169 मरीज मिले थे। इसके बाद से हर दिन मरीजों की संख्या 100 के नीचे रही है। करीब 10 दिन के भीतर भोपाल में तीन दिन मरीजों की संख्या 100 के ऊपर रही है, 138 मरीजों का आंकड़ा 10 जनवरी के बाद सर्वाधिक है।

लोग लापरवाही की हद पार कर रहे हैं। जांच कराने के लिए नहीं जा रहे हैं। सर्दी-जुकाम,बुखार, गले में तकलीफ, शरीर में दर्द जैसे लक्षण हों तो फौरन घर में ही अलग रहें। जांच कराने से परहेज न करें। इस तरह की सावधानी रखने से कारोना को फैलने से रोक सकते हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com