Madhya Pradesh News: अनूपपुर ज‍िले में तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत

Madhya Pradesh News:कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरा में सगे भाई- बहन की तालाब में डूब जाने से मौत हो गई। यह घटना 12:30 बजे की है। दोनों बच्चों को जिला सातारा अनूपपुर लाया गया जहां परीक्षण उपरांत डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मृतक बालक की आयु 5 वर्ष और बालिका की 7 वर्ष है।

मृत बच्चों की मां ने बताया कि दोनों भाई -बहन पड़ोस में रहने वाली जेठानी के साथ घर से करीब 100 मीटर दूर तालाब नहाने गए हुए थे तभी नहाने के दौरान दोनों बच्चों के गहरे पानी में जाने से यह घटना हो गई। मृत बच्चों में अमृता सिंह पिता रतन सिंह 7 वर्ष और अमन पिता रतन सिंह मरावी 5 वर्ष है।

पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त बच्चों की मां गुलाबसिया बाई खेत में अरहर काटने गई हुई थी और पिता रतन सिंह घर पर लकड़ी काट रहे थे। दोनों बच्चे गुलबसिया बाई की जेठानी अंजू पति स्वर्गीय मदन सिंह के साथ तालाब गए हुए थे। महिला के साथ 5 वर्ष का एक बच्चा भी था।

दोनों बच्चे तालाब में कब गहरे पानी पर चले गए और डूब गए तालाब में मौजूद महिला को पता ही नहीं चला। यहां तक की उक्त महिला तालाब में बच्चों को बचाने का प्रयास भी नहीं किया तथा डूब जाने के बाद अपने 5 वर्ष के बच्चे को रतन सिंह के घर बताने के लिए भेजा। पुलिस इस मामले को संदेह की दृष्टि से भी देख रही है।

मृतक बालक के पिता मेटाडोर वाहन में मजदूरी करते हैं। उन्‍होंने बताया कि तालाब पहुंचे तो दोनों बच्चे एक साथ नीचे पानी में मिले जिन्हें बाहर निकाल कर लाया और लोगों की मदद से सकरा स्वास्थ्य केंद्र ले गया जहां डॉक्टर ने मृत बताया । वहां से तुरंत जिला अस्पताल अनूपपुर बच्चों को लाकर डॉक्टर को दिखाया तो यहां पर भी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया दोनों बच्चे माता पिता के इकलौती संतान थे जो अब इस घटना में अपने दोनों बच्चों को खो दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com