JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल से, नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होगा 2 दिनों तक मंथन, तय होगा एजेंडा

जदयू की दो दिवसीय बैठक की तैयारी पूरी हो गई है। 26 दिसंबर को राष्ट्रीय पदाधिकारियों तथा 27 को राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होनी है। इसके लिए शुक्रवार से नेता पहुंचने लगेंगे। ये बैठकें पार्टी प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होंगी। बाहर से आने वाले नेताओं के ठहरने के इंतजाम कर दिये गये हैं। जदयू राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद ने यह जानकारी दी। 

दो दिनों तक नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पार्टी की आगे की रणनीति पर मंथन होगा। 26 की शाम को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में करीब 20 नेता शामिल होंगे। इनमें राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी समेत आठ राष्ट्रीय महासचिव, पांच सचिव तथा बिहार प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे। पदाधिकारियों की बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का एजेंडा तय होगा। 

27 को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सुबह ग्यारह बजे से आरंभ होगी, जिसमें सांसदगण, बिहार समेत विभिन्न प्रदेशों के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। दोपहर ढाई बजे से होने वाली बैठक में करीब 225 नेता हिस्सा लेंगे, जिनमें कई राज्यों के जदयू जिलाध्यक्ष भी होंगे। माना जा रहा है जदयू की इस बड़ी जुटान में पार्टी पश्चिम बंगाल समेत जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, वहां को लेकर अपनी भूमिका भी तय करेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com