Jabalpur Weather News: फिर तमतमाया सूरज, पारा 37 के पार

जबलपुर: पश्चिमी विक्षोभ के चलते पिछले करीब तीन दिनों से सूजर के तेवर ठंडे रहे। लेकिन विक्षोभ का असर कम होते ही एक बार फिर सूरज के तेवर उग्र हो गए हैं। मंगलवार को तो सुबह से ही सूरज तमतमाया रहा। पूर्वान्ह साढ़े 11 बजे ही दिन का अधिकतम तामापन 37 डिग्री को पार गया। चिलचिलाती गर्मी के साथ लू के थपेड़े भी लोगों को हलकान करते रहे। मौसम विभाग की माने तो पश्चिम विक्षोभ और चक्रवात का असर कुछ कम हो गया है। लिहाजा तापमान में बढ़ोत्तरी होने लगी है।

झुलसाने लगी लू : मंगलवार को मौसम पूरी तरह से खुला रहा। सुबह होते ही सूरज की तेज तपिश महसूस होने लगी। दोपहर 12 बजते ही गर्म हवा के झोंके लू चलने लगी जिससे लोगों को तेज गर्मी का अहसास हुआ। दक्षिण से आ रही आठ से 10 घंटे प्रति किलोमीटर की रफ्तार से चल रही हवा सुबह से ही झुलसा रही हैं। लाकडाउन में वैसे तो लोगों की आवाजाही बंद है लेकिन दोपहर दो बजे तक खुली दुकानों में सामान लेने आने-जाने वाले गर्मी के तेवर से परेशान दिखे।

फिर बढ़ेगा तापमान : मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम विक्षोभ का असर कुछ कम हो गया है। लिहाजा मौसम पूरी तरह से शुष्क हो गया है। मौसम शुष्क होने से तापमान ने फिर बढ़त ले ली है। आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इसी तरह न्यूनतम तापमान में भी आंशिक बढ़ोत्तरी देखी जा सकेगी। बहरहाल मौसम के बदल रहे मिजाज के कारण सर्दी, खांसी के मरीजों के संख्या भी बढ़ने लगी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com