Jabalpur News: 50 लाख रुपये से ज्यादा के 20 बकायादारों की संपत्तियां कुर्क

वित्तीय वर्ष में तय लक्ष्य को पूरा करने के लिए नगर निगम ने कर वसूली अभियान तेज कर दिया है। संपत्ति कर न चुकाने वाले बड़े बकायादारों को चिन्हृित कर उनकी संपत्ति कुर्क की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को नगर निगम के राजस्व अमले ने नए संभाग क्रंमाक 16 में कर न चुकाने वाले 20 बड़े बकायादारों की संपत्ति कुर्क कर ली।

50 लाख रुपये से अधिक बकाया: संभाग क्रंमाक 16 के तहत आने वाले संजय गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, ठक्करग्राम, रविंद्रनाथ टैगोर और शहीद अशफाक उल्ला वार्ड के अंतरगत आने वाले बकायादारों के खिलाफ संपत्तिकर न चुकाने पर कुर्की की कार्रवाई की गई। सभी बकायादारों पर 50 लाख रुपये से अधिक का संपत्तिकर बकाया था।

नोटिस के बाद भी जमा नहीं कर रहे थे: नगर निगम बकायादारों से संपत्तिकर जमा कराने नोटिस जारी करता रहा। बावजूद बकायादार संपत्तिकर जमा नहीं कर रहे थे। सोमवार को निगमायुक्त संदीप जीआर के निर्देश पर संभागीय अधिकारी व उनकी राजस्व टीम ने कुर्की की कार्रवाई की।

संपत्ति होगी नीलाम: तीन दिन के भीतर यदि बकाया करों ने संपत्तिकर जमा नहीं किया तो निगमायुक्त के निर्देश के तहत उनकी कुर्क की गई संपत्तियों को वैधानिक कार्रवाई करते हुए नीलाम करने की कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर संभागीय अधिकारी, राजस्व निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com