Jabalpur Crime News: करोड़ों रुपये कीमती गांजा और स्मैक को पुलिस को क्यों झोंकना पड़ा सीमेंट फैक्ट्री की भट्टी में, पढ़िए क्या है पूरा मामला

जबलपुर: तस्करों से जप्त हजारों किलोग्राम गांजा समय अन्न मादर पदार्थों को मंगलवार सुबह सीमेंट फैक्ट्री की भट्टी में डालकर आग के हवाले कर दिया गया। कटनी जिले के कैमोर क्षेत्र में एसीसी सीमेंट प्लांट की भट्टी में जलाकर नष्ट किए गए मादक पदार्थों की कीमत करोड़ों रुपये आंकी गई है। उक्त कार्रवाई के दौरान जबलपुर जोन के आइजी भगवत सिंह चौहान समेत जोन के तमाम पुलिस अधिकारी एसीसी फैक्ट्री में उपस्थित रहे। मादक पदार्थों की खेप तस्करों से एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत जब्त की गई थी।

पांच जिलों के कुल 191 प्रकरण बने : जानकारी के मुताबिक मंगलवार को उच्च स्तरीय ड्रग विनिष्टीकरण समिति जबलपुर जोन एवं छिंदवाड़ा रेंज के अध्यक्ष पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन भगवत सिंह चौहान, सदस्य पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा, पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा विवेक अग्रवाल प्रभारी उमनि रेंज छिंदवाडा, पुलिस अधीक्षक कटनी मयंक अवस्थी, पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक एवं पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर विपुल श्रीवास्तव तथा क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कटनी की उपस्थिति में एसीसी कैमोर प्लांट में मादक पदार्थ के विनिष्टीकरण की कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई में जबलपुर जोन के पांच जिलों के कुल 191 प्रकरणों में जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं स्मैक के विनिष्‍टीकरण की कार्रवाई की गई। जिसमें न्यायालय के नाजरात में रखे 62 प्रकरणों में जब्त मादक पदार्थ का भी विनिष्टीकरण किया गया। इनमें 156 प्रकरणों में 3202.040 किलोग्राम गांजा, 33 प्रकरणों में 1 किलो 737 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक एवं दो प्रकरणों में 116 गांजे के पौधे का विनिष्टीकरण किया गया। जिला जबलपुर के कुल 119 प्रकरण मे 573 किलोग्राम गांजा एंव 11 प्रकरण में 1 किलो 482 ग्राम स्मैक, जिला कटनी के 15 प्रकरण में 124 किलोग्राम गांजा, 03 प्रकरण में 4 ग्राम स्मैक, जिला सिवनी 4 प्रकरण में 2193 किलो 320 ग्राम गांजा एवं 02 प्रकरणों में जब्तशुदा 116 गांजे के पौधे, जिला छिंदवाडा का 13 प्रकरण में 116 किलों 320 ग्राम गांजा, जिला नरसिंहपुर के 5 प्रकरण में 4 किलो 900 ग्राम गांजा एवं 19 प्रकरण मे 251 ग्राम स्मैक का विनिष्टीकरण किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com