Indore News: सराफा कारोबारियों का ऑनलाइन प्लेटफार्म तैयार, प्रदेशभर के ज्वैलर्स को जोड़ने की मुहिम शुरू

Indore News। प्रदेशभर के ज्वेलर्स अब आनलाइन पोर्टल पर गहने बेच सकेंगे। दुकानों के साथ ऑनलाइन कारोबार से जोड़ने की फल प्रदेश के सराफा व्यापारी एसोसिएशन ने की है। लॉकडाउन में आये विचार के बाद एसोसिएशन ने माय सोनीजी डाट कॉम नाम से पोर्टल भी लांच कर दिया है। ज्वेलर्स डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक बैठक नरसिंहगढ़, राजगढ़ में संपन्न हुई मध्यप्रदेश सराफा एसोसिएशन के सचिव संतोष सराफ द्वारा व्यापारियों को हॉल मार्किंग, साहूकारी लाइसेंस एवं माय सोनीजी एप्लीकेशन से संबंधित पावरपाइंट प्रजेंटेशन से जानकारी दी गई।

इंदौर सराफा एसोसिएशन के सचिव अविनाश शास्त्री ने भी अपने उद्‍बोधन में साहुकारी लाइसेंस तथा माय सोनीजी एप्लीकेशन से शहर के ज्वेलर्स को जुड़ने का आव्हान किया। सराफा एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य अनिल रांका ने व्यापारियों से संस्था में विश्वास, सहयोग एवं उसे आगे बढ़ाने के लिए आश्वासन मांगा। व्यापारियों से आग्रह किया गया कि वे एकजुट व संगठित रहें। साथ ही और भी गणमान्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में इंदौर सराफा एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष बसंत सोनी ने कहा कि मप्र की ज्वेलर्स एसोसिएशन देश की अकेली संस्था है जो अपने सदस्य व्यापारियों को ऑनलाइन कारोबार से जुड़ने के लिए मंच दे रही है।

बताया गया कि कार्पोरेट्स ज्वेलर्स की ऑनलाइन बिजनेस ग्रोथ जबर्दस्त हो रही है, उसे देखते हुए एमपी सराफा एसोसिएशन ने अपना ऑनलाइन प्लेटफार्म माय सोनीजी एप्लीकेशन लॉच किया है जिससे ग्राहक साल के 365 दिन 24 घंटे सराफा बाजार के ज्वेलर्स से ऑनलाइन तरीके से जुड सकता है तथा घर में बैठे-बैठे वर्चुअल ज्वेलरी का ट्रायल कर सकेगा व न्यूनतम मेंकिग चार्ज पर शॉपिंग कर सकेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com