Indore News: कैडेट्स को बताया बालू के टीलों के पीछे छिपकर किस तरह फायरिंग पोजिशन लेना है

Indore News। 9 एमपी बटालियन एनसीसी इंदौर का चौथा शिविर नेहरू नगर में 20 से 24 फरवरी तक शुरू हुआ है। रविवार को एनसीसी कैडेट्स ने पुलिस ट्रेनिंग स्कूल की फायरिंग रेंज में .22 राइफल से फायरिंग प्रशिक्षण लिया। इसके पूर्व छात्रों को बालू के टीलों के पीछे छुपकर किस तरह की फायरिंग पोजिशन लेनी और हथियारों को कैसे पकड़ना है और सही निशान कैसे लगाना है। इसका प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा कैडेट्स को मैदान में मैप रीडिंग का तरीका सिखाया जा रहा है। जमीन के विभिन्न् स्थानों को मैम्प के आधार पर पहचानने का तरीका सिखाया जा रहा है।कैम्प कमांडेंट कर्नल पंकज अत्री ने बताया कि इस कैम्प में आईकेडीसी कालेज, एग्रीकल्चर कालेज, शासकीय महाविद्यायल सेंधवा, शासकीय महाविद्यालय धामनोद, शासकीय महाविद्यालय मनावर एवं संदीपनी महाविद्यालय मंडलेश्वर के 190 कैडेट्स भाग ले रहे है। शिविर में कैम्प कमांडेंट पंकज अत्री ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि इस शिविर का उद्देश्य बी और सी प्रमाण पत्र की तैयारियों के साथ-साथ कैडेट्स में नेतृत्व के गुणों का विकास कर उन्हें अच्छा नागरिक बनाना है। उन्होंने बताया कि इस कैम्प में कोविड-19 के नियमों का पालन किया जा रहा है। सभी कैडेट्स को प्रशिक्षण के पूर्व हाथ सेनिटाइज करवाकर मास्क वितरित किए गए।

शिविर के पहले दिन कैडेट्स को दैनिक दिनचर्या से अवगत कराया गया। इस शिविर में कैडेट्स को मेजर डा. अहमद अली खोखर एवं ट्रेनिंग सुबेदार मलखान सिंह द्वारा बी एवं सी प्रमाण पत्र परीक्षा 2021 हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा। शिविर में ट्रेनिंग सूबेदार मलखान सिंह एंव प्रभारी सूबेदार मेजर सुल्तान सिंह है। शिविर में चार एनसीसी अधिकारी और 16 पीआई स्टाफ भाग लेकर केडेट्स को प्रशिक्षण दे रहे है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com