Indore Coronavirus Guidelines: इंदौर में 24 घंटे चालू रह सकेंगी दवा दुकानें और कारखाने

 Indore Coronavirus Guidelines। इंदौर जिला प्रशासन ने अपने पहले के दिए आदेश में सोमवार को एक और संशोधन किया है। कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक सभी औद्योगिक इकाइयां, अस्पताल और दवा दुकानें 24 घंटे चालू रह सकेंगी। इन संस्थानों के सभी कर्मचारियों, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टॉफ आदि की आवाजाही निरंतर हो सकेगी। अति आवश्यक कार्यों के लिए इस समयसीमा में नागरिकों की आवाजाही पर भी कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।

– कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों की तरह कोचिंग संस्थानों में भी छात्र-छात्राओं से संबंधित शंका का समाधान कर सकेंगे। उनकी नियमित कक्षा नहीं लगेगी। यात्री बसों के यात्री भी यात्रा के लिए रात 10 बजे के बाद भी आवाजाही कर सकेंगे।

– सभी प्रकार के मिलन या सम्मान समारोह (शादी-ब्याह को छोड़कर) पिकनिक स्थल, फॉर्म हाउस पर पार्टी, शादी सालगिरह या जन्मदिन के आयोजनों पर अग्रिम आदेश तक 20 से अधिक लोगों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

– इंदौर शहर या जिले के किन्हीं क्षेत्रों या संस्थानों में कोराना मरीजों की अत्यधिक संख्या पाई जाती है तो उस क्षेत्र या संस्थान को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर उसके अंदर आवाजाही पर रोक लगाई जा सकेगी।

– मास्क नहीं पहनने पर 100 रुपये का जुर्माना और दुकानों व व्यावसायिक संस्थानों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर 500 रुपये का जुर्माना संबंधित नगरीय निकाय, सीईओ जनपद पंचायत, सीईओ कंटोनमेंट बोर्ड लगा सकेंगे।

अहिल्या चैंबर ने कहा- रविवार को दुकानें बंद रखने को तैयार

इंदौर जिला प्रशासन ने रात आठ बजे बाजार और सभी दुकानें बंद करने का समय निर्धारित कर दिया है। इस बीच कुछ कारोबारी संगठनों ने दुकानों को रात 9 बजे तक खुली रखने की मोहलत मांगी है। सोमवार को कलेक्टर मनीष सिंह, सांसद शंकर लालवानी और भाजपा शहर अध्यक्ष के साथ हुई बैठक में दो-तीन व्यापारी एसोसिएशनों की ओर से यह मांग रखी गई। शाम को हुई बैठक में कलेक्टर और भाजपा नेताओं ने कारोबारियों को कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर फिलहाल बाजार जल्द बंद करने और सावधानियों को लेकर एहतियात बरतने के लिए कहा। बैठक में अहिल्या चैंबर ऑफ कॉमर्स ने प्रशासन के निर्णय में साथ रहने का आश्वासन दिया। एसोसिएशन की ओर से मौजूद उपाध्यक्ष इसहाक चौधरी और नरेंद्र बाफना ने कहा कि बढ़ते मामले के बाद दुकानें जल्द बंद करवाना ठीक है लेकिन लॉकडाउन जैसे विकल्प की ओर नहीं जाना चाहिए। चैंबर से जुड़े 100 व्यापारी संगठन यदि जरूरी हुआ तो रविवार को पूरा बाजार बंद रखने को तैयार हैं।

लॉकडाउन से व्यापार का नुकसान तो होगा ही सरकार को भी राजस्व की हानि होगी। एसोसिएशन अध्यक्ष जितेंद्र रामनानी ने कहा कि दुकानदार ग्राहकों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने कराएंगे। बैठक में अपोलो टॉवर एसोसिएशन और नई बागड़ व्यापारी एसोसिएशन की ओर से दुकानें खुली रखने का समय बढ़ाने की मांग भी रखी गई। दोनों एसोसिएशनों ने शादी-ब्याह के सीजन का हवाला देते हुए रात 9 बजे तक दुकानें खुली रखने की मोहलत मांगी। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि अभी तो बाजार 8 बजे ही बंद होंगे। 10-15 दिनों बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी। उसके बाद निर्णय लिया जाएगा कि आगे समय बढ़ाया जा सकता है या अन्य कोई निर्णय लेना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com