Indore Airport: आगरा के चार्टर्ड विमान से मरीज को दिल्ली ले गए

Indore Airport: इंदौर। देवी अहि‍ल्‍याबाई होलकर विमानतल से चार्टर्ड विमान से मरीज को दिल्ली ले जाया गया।मरीज को ले जाने के लिए आगरा से विमान आया था। आरंं‍भि‍क जानकारी के अनुसार दोपहर साढ़े बारह बजे औरा एव‍िएशन का विमान इंदौर आया और कोवि‍ड मरीज दीनानाथ अग्रवाल को लेकर गया। अग्रवाल को बाम्‍बे अस्‍पताल में उपचार चल रहा था। वहां से एंबुलेंस से उन्‍हें विमानतल लाया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com